Ishan Kishan: बुची बाबु टूर्नामेंट के दौरान झारखंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले ईशान किशन का अब दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ईशान किशन ने शायद एक हैमस्ट्रिंग इंजरी के बारे में चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट को सूचना दी है. ऐसा मालूम हो रहा है कि ईशान को चोट शायद बुची बाबु टूर्नामेंट के दौरान लगी थी. दरअसल, ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी में रखा गया है. इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन के विकल्प के तौर पर इंडिया डी ने हालंकि किसी भी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. मैच की पूर्व संध्या तक ईशान किशन टीम में शामिल नहीं हुए थे. ईशान किशन की चोट की गंभीरता के आधार पर उनके रिप्लेसमेंट पर फैसला किया जा सकता है. अब इस टीम में केएस भरत के रूप में एकमात्र विकेटकीपिंग विकल्प (Wicketkeeping Option) है. इंडिया डी (India D) का पहला मुकाबला इंडिया सी (India C) के साथ है. इस टीम कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं.


बता दें कि दलीप ट्रॉफी का पहला राउंड 5 सितंबर, 2024 दिन गुरुवार से बेंगलुरु और अनंतपुर में एक साथ खेला जाएगा. यह एकमात्र ऐसा मैच है जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant), शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), कुलदीप यादव और केएल राहुल (Kuldeep Yadav and KL Rahul) जैसे कुछ बड़े भारतीय टेस्ट खिलाड़ी खेलेंगे. 


यह भी पढ़ें:बिहार के खिलाड़ी खेलते हैं पैरालंपिक! शरद कुमार की पूरी कहानी जान लीजिए


ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई, 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. ईशान के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से एक बिल्डर हैं. वैसे ईशान किशन का औरंगाबाद जिले से गहरा नाता है, क्योंकि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत गोरडीहा गांव में ईशान किशन का पैतृक आवास है.


यह भी पढ़ें:Bihar Transfer-Posting: पांच IG, 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए लिस्ट


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!