Ranchi: झारखंड में हेमंत सरकार अपने 1000 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए है. इसी के साथ हेमंत सोरेन राज्य में 1000 दिन सरकार चलने वाले दूसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं. इसी कड़ी में राज्य में हेमंत सरकार की  सफलता और विफलता को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो चुका है:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रघुवर दास ने कसा तंज 


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए रघुवर दास ने कहा कि मैं उनको बधाई क्यों दूं? जल जंगल जमीन बेचने के लिए विकास ठप हो चुका है. सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है, वो गैर संवैधानिक योजनाओं का घोषणा करते जा रहे है. राज्य में दुष्कर्म, हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे घटनाएं बढ़ रही है, इसके लिए राज्य सरकार बधाई के पात्र है. 


मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया पलटवार


रघुवर दास के बयान का पलटवार करते हुए झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के पास अभी भी दो साल बचे हुए हैं. विपक्ष आने वाले समय में राज्य में सत्ता संभालने का सपना भी ना देखें. विपक्ष अभी राज्य में सरकार बनाने का सपना देखना बंद कर दें. हेमंत सोरेन ने कठिनाईयों में भी अपने 1000 दिन पूरे किय है. जनता ने जिस उम्मीद से हमें सत्ता सौपी थी, हम अभी तक उन उम्मीदों पर खरे उतरें हैं.