अनुसूचित जाति के लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ हो रहा है : जीतन राम मांझी
एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संसोधन के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आज (सोमवार को) भारत बंद बुलाया गया है, जिसे अधिकांश विपक्षी दलों समर्थन प्राप्त है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संयोजक जीतन राम मांझी भी पटना में अपने समर्थकों के साथ बंद में शामिल हुए.
पटना : एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संसोधन के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आज (सोमवार को) भारत बंद बुलाया गया है, जिसे अधिकांश विपक्षी दलों समर्थन प्राप्त है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संयोजक जीतन राम मांझी भी पटना में अपने समर्थकों के साथ बंद में शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने खुद को सबसे पहले अनुसूचित जाति का सदस्य बताया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सदियों से अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार होता आ रहा है. सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक हर क्षेत्र में अत्याचार हुआ है.
पढ़ें- बिहार में भारत बंद का व्यापक असर, गांधी सेतु पर लगा भीषण जाम
मांझी ने कहा कि हम पर वर्षों से हो रहे अत्याचार से सुरक्षा देते हुए संविधान निर्माताओं ने हमें एक एक्ट दिया था. साथ ही उन्होंने वर्तमान संसोधन का जिक्र करते हुए कहा कि एक्ट के कारण ही हमारे ऊपर हो रही अत्याचार की घटनाओं में कमी आई. मांझी ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट से अधिक अन्य कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है. साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति के हित से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
पढ़ें- VIDEO: आज भारत बंद है: मेरठ में पुलिस चौकी को लगाई आग, बाड़मेर में हालात बिगड़े
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवावरण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने आज (2 अप्रैल को) भारत बंद का ऐलान किया है. बिहार के विभिन्न शहरों में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला है.