27 फरवरी को गया में लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का मौका, जानें पूरी डिटेल
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. गया के केंदुई स्थित मॉडल कैरियर सेंटर सह अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 27 फरवरी को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेला में करीब 700 पदों पर नियुक्ति होगी.
Gaya: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. गया के केंदुई स्थित मॉडल कैरियर सेंटर सह अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 27 फरवरी को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेला में करीब 700 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें युवाओं को 7 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक वेतन मिल सकता है. इसमें 8वीं,12वीं, स्नातक एवं आईटीआई, डिप्लोमा पास युवा भाग ले सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, मैकेनिक ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एडवाइजर, मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनर, सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. सहायक निदेशक (नियोजन) निशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि सोमवार को जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा. इसमें कुल 10 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसमें हेल्थ केयर कंपनी के लिए 100 पद, G4S सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड के लिए 100 पद, वर्धमान टेक्सटाइल के लिए 80 पद, मगध मोटर्स के लिए 10 पद तथा अन्य कंपनियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती होगी.
उन्होंने आगे कहा कि आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी, बायोडाटा जरुर लेकर आएं. इस रोजगार मेले में NCS पोर्टल पर आवेदकों द्वारा आवेदन करना अनिवार्य होगा. जो भी आवेदक अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वो मेले के दिन भी ये काम कर सकते हैं. ये पूर्णत निशुल्क है. इस रोजगार मेले में स्थानीय नियोजन कंपनी के अलावा बाहरी नियोजन कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं. इस मेले में 700 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी.