शहाबुद्दीन की मौत पर पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी को दुख, दिवंगत पति को याद कर कही ये बड़ी बात
Siwan News: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने अपने पति के हत्या आरोपी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर दुख व अफसोस जताते हुए अपनी बात कही है.
Siwan: बिहार के बाहुबली नेता व सीवान (Siwan) लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Shahabuddin) का कोरोना संक्रमण से शनिवार सुबह निधन हो गया. वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में हत्या के एक मामले में बंद थे. जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद शहाबुद्दीन को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद सीवान के दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन (Rajdev Ranjan) की पत्नी आशा रंजन ने दुख जताया है.
आशा रंजन ने कहा कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत का मुझे अफसोस है. लेकिन, इसके साथ ही आशा रंजन ने कहा कि मेरी इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी. ज्ञात हो कि बिहार के कद्दावर पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शहाबुद्दीन पर हत्या का आरोप लगा था.
जनवरी 2019 में बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने इस मामले में आरोपित पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन व अन्य छह लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे. सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश मनोज कुमार की अदालत में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन व अन्य छह लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे.
ये भी पढ़ें- 'सीवान का साहेब' कहलाना पसंद करता था शहाबुद्दीन, जानें जेल जाने की पूरी कहानी
आरोप तय होने के बाद अब इस मामले में सत्र-विचारण की प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया था. आरोप तय किए जाने से पहले शहाबुद्दीन सहित सभी आरोपियों को उन पर लगाए गए आरोपों को पढ़कर सुनाया गया था. सभी आरोपियों ने अपने पर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था.
इस मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के अलावा भागलपुर जेल में बंद अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई थी जबकि मुजफ्फरपुर जेल में बंद अन्य आरोपियों विजय गुप्ता, रोहित सोनी, राजेश कुमार, रिशु जायसवाल व सोनू गुप्ता की भी कोर्ट में पेशी कराई गई थी.
(इनपुट- अमित कुमार सिंह )