Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes: भारत के लिए कारगिल विजय एक बहुत बड़ी जीत थी. कारगिल युद्ध 26 जुलाई साल 1999 में हुआ था. तब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को मैदान में धूल चटा दी थी. तभी से ये दिन भारतीय सेना की बहादुरी जांबाजी और पराक्रम के लिए जाना जाता है. 26 जुलाई को भारत के सैकड़ों वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन के मौके पर इस लेख में हम आपके लिए 10 देशभक्ति मैसेज लेकर आए है. जिन्हें आप कारगिल दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर कर स्टेटस लगा सकते हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. ना तेरा, ना मेरा,
ना इसका, ना उसका
ये वतन है सबका
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन


2. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत


3. मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,
कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,
तिरंगा है मेरी आन, बान शान,
कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान।


4.  मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,
दुश्मन को चाटता हूं धूल
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।


5. आओ झुकर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2023 की शुभकामनाएं


6. देशभक्तो के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
विजय दिवस की शुभकामनाएं


7. कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
विजय दिवस की शुभकामनाएं


8. दिल देश प्रेम और
खून में उबाल रखो
देश के लिए कुछ नया
करने का जज्बात रखो
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं


9. ऐ मेरे वतन के लोगों
जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023


10. दुनिया में वही देश सबसे
ज्यादा मजबूत होता हैं
जिसके नागरिक अपने देश
से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: ऑयल कंपनियों ने जारी कर दी पेट्रोल-डीजल रेट लिस्ट, नोएडा सहित इन शहरों में हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का नया रेट