पटनाः Karwa Chauth 2022 Wishes: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन करवा माता का व्रत रखा जाता है. बता दें कि 13 अक्टूबर 2022 यानी कल करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. मनचाहा वर और पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ पर महिलाएं सज-संवर कर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं. चौथ माता की कथा कहती और सुनती हैं. मान्यता है कि इस दिन निर्जला व्रत रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. इस करवा चौथ आप भी अपने पति या पत्नी या फिर सखियों को ये शुभकामना संदेश भेज करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. तुम ही मेरे अपने हो
तुम्हारा घर मेरा संसार
हमेशा खुश रहे मेरा ये परिवार
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


2. मुझे आपकी एक झलक मिल जाए
तो व्रत मेरा सफल हो जाए.
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


3. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


4. चांद की करके पूजा 
करती हूं आपकी सलामती की दुआ
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया
गम रहे हर पल आपसे जुदा
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


5. मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
सखी आओ कर पूजा 
देख चांद भी निकल आया है
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


6. तुम देना जनम जनम साथ
हमेशा रखना हाथों में हाथ
यही है दुआ, बस यही है दुआ
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


7. खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आजाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगीभर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


8. हम सोहला सिंगार करके बैठे हैं यहां 
कब तक हमे इंतजार करवाओगे 
कब आकर अपने हाथों से 
पानी पिलाकर हमारा व्रत तुड़वाओगे  
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!


9. मेहंदी का रंग हो गहरा,
सबका सुहाग रहे हमेशा आबाद
इस पर्व पर बढ़े खुशियों की तादाद
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!


10. दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!


यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022 Moonrise Time in Patna: जानिए पटना में कब खिलेगा चांद, क्या है सरगी का मुहूर्त