बिहार को इस जिले ने दिए सबसे ज्यादा IAS,जानें युवा कैसे करते हैं तैयारी, देखें अधिकारियों की सूची
जिले ज्यादातर बच्चे बिहार को छोड़कर दिल्ली में आ जाते है. इसके अलावा दिल्ली में रहकर ही वो अपने भविष्य को बनाने का काम करते है. एक दिन आता है जब भीड़ कि हिस्से से कुछ युवा आईएएस अधिकारी बनते है.
पटना: बिहार के हर बच्चे का सपना होता है कि वो आईएएस अधिकारी बने. 12 वीं की पढ़ाई के बाद हर कोई चाहता है कि वो आईएएस अधिकारी बने. कई युवा दो आईएएस की पढ़ाई के लिए बिहार को छोड़कर दिल्ली, हैदराबाद समेत कई शहर में निकल आते है. अगर बिहार में आईएएस अधिकारियों की बात करें तो कटिहार जिले से सबसे ज्यादा आईएएस बनते है. वर्तमान में बिहार में 452 आईएएस अधिकारी हैं और यह भारत में सबसे अधिक आईएएस अधिकारियों वाले भारतीय राज्यों की सूची में दूसरे स्थान पर है. वर्ष 2020 में बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी AIR-1 हासिल किया है.
बता दें कि संघ लोग सेवा की तैयारी बिहार के हर राज्य में की जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा आईएएस अधिकारी कटिहार जिले से बनते है. इस जिले में ऐसा क्या है कि यहीं के बच्चे आईएएस बनते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के बच्चों में पढ़ने की काफी लगन है. इस जिले ज्यादातर बच्चे बिहार को छोड़कर दिल्ली में आ जाते है. इसके अलावा दिल्ली में रहकर ही वो अपने भविष्य को बनाने का काम करते है. एक दिन आता है जब भीड़ कि हिस्से से कुछ युवा आईएएस अधिकारी बनते है. इसी भीड़ में से वर्ष 2020 कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी AIR-1 हालिस की थी.
अगर पूरे भारत की बात करें तो बिहार और उत्तर प्रदेश के बच्चे सबसे ज्यादा आईएएस अधिकारी बनते है. अगर बात करें तो इसका एक मुख्य कारण उनकी जनसंख्या भी है. साथ ही दूसरा पहलू सामाजिक-आर्थिक है. साथ ही बता दें कि बिहार का मात्र एक कटिहार जिला ही है जो यूपीएससी में टॉपर देता है. वर्ष 2020 में शुभम कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में AIR-1 प्राप्त किया था.
ये भी पढ़िए- Bihar Health News:बिहार में कोरोना के बाद बच्चों में बढ़े टाइप-वन डायबिटीज के मामले, देखें रिपोर्ट