जेडीयू की राष्ट्रीय टीम से केसी त्यागी आउट, नई टीम में 22 महासचिव और 7 सचिव
केसी त्यागी को टीम से आउट करना चौंकाने वाला फैसला है. केसी त्यागी जेडीयू के वरिष्ठ महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे.
पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. नई टीम में केसी त्यागी को आउट कर दिया गया है. टीम में उपाध्यक्ष के अलावा 22 महासचिव, 7 सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया है. केसी त्यागी को टीम से आउट करना चौंकाने वाला फैसला है. केसी त्यागी जेडीयू के वरिष्ठ महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे.
जेडीयू की नई टीम में मंगनीलाल मंडल को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जो नए 22 महासचिव बनाए गए हैं, उनमें रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातिमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंद्रेश्वर प्रसार चंद्रवंशी, दशई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन और राजकुमार शर्मा शामिल हैं.
पूर्व विधायक राजीव रंजन को दोहरी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जनरल सेक्रेट्री के साथ साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया है. यूपी के सांसद धनंजय सिंह को भी महासचिव बनाया गया है. इनके अलावा हरीश चंद्र पाटिल, कमर आलम, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को भी महासचिव बनाया गया है.
7 नए सचिवों में रविंद्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय और संजय कुमार शामिल हैं. सांसद आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.