Khan Sir नहीं हुए गिरफ्तार, सोशल मीडिया अकाउंट `खान ग्लोबल स्टडीज` पर FIR दर्ज
Khan Sir: पटना के गर्दनीबाग थाने में सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल `खान ग्लोबल स्टडीज` पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस सोशल मीडिया अकाउंट पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए भड़काऊ, तथ्यहीन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगा है.
पटनाः Khan Sir: बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन को लेकर धरना-प्रदर्शन और लाठीचार्ज मामले में पटना वाले खान सर अभ्यर्थियों के समर्थन में कल आए थे. इसके बाद से अभ उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. पटना के गर्दनीबाग थाने में सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल 'खान ग्लोबल स्टडीज' पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस सोशल मीडिया अकाउंट पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए भड़काऊ, तथ्यहीन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जांच पड़ताल के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, यह खान सर का ऑफिसियल पीआर एक्स हैंडल पटना वाले खान सर का है. पटना पुलिस की ओर से इस मामले में कहा गया है कि इस पूरे मामले में छानबीन की जा रही है और जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस सोशल मीडिया अकाउंट पर खान सर की गिरफ्तारी की बात कहीं गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: खान सर की गिरफ्तारी पर पटना पुलिस ने दी सफाई, तो नीरज बबलू ने कर दी कार्रवाई की बात
पटना पुलिस की ओर से जारी प्रेस में कहा गया है कि शनिवार (7 दिसंबर) की सुबह सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) खान ग्लोबल स्टडीज नाम के अकाउंट पर भड़काऊ, तथ्यहीन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाला पोस्ट किया गया है. जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. पटना पुलिस ने बताया कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं की गई है. बल्कि उस पोस्ट में कहीं गई बाते भड़काऊ है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में एक छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दिलीप कुमार को सिविल थाना ले जाया गया है और उसकी पेशी सिविल कोर्ट में होगी. पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में छात्र नेता दिलीप कुमार को जेल भेजा जाएगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!