Kolkata Doctor Murder Case: बिहार में 13 अगस्त, 2024 दिन मंगलवार को सभी अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. दरअसल, ये सेवाएं कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के सेमिनार हाल में सेकेंड ईयर की पीजी छात्रा की रेप के बाद हत्या के विरोध में बंद रहेंगी. अब इसका असर भी देखने को मिल रहा है. अस्पताल से मरीज वापस लौट रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के विरोध में बिहार के पीएमसीएच, एनएमसीएच और आइजीआइएमएस में जूनियर, रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ सीनियर डॉक्टरों ने भी प्रोटेस्ट किया और ओपीडी सेवा को बंद करा दिया गया.



पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन और आइजीआइएमएस रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल जैसी घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा चाहिए. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने 14 अगस्त, 2024 को ओपीडी सेवा को बहिष्कार करने का फैसला किया है.


13 अगस्त दिन मंगलवार को पीएमसीएच, एम्स समेत कई मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी सेवा बंद हैं. घटना के विरोध में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने सभी अस्पतालों में का बहिष्कार किया है. बता दें कि 12 अगस्त दिन सोमवार को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) में भी ओपीडी सेवा बंद रही थी. इलाज नहीं होने से मरीज इधर-उधर भटकते नजर आए. 



ध्यान रहे कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के विरोध में पटना के पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद करवा दिया है. जिसके कारण कई मरीजों को परेशानी हुई, मरीज इलाज करवाने पहुंचे तो ओपीडी सेवा बंद होने के कारण इलाज नहीं हो सका. वहीं, जूनियर डॉक्टर ने कहा कि कोलकाता की घटना पहली ऐसी घटना नहीं है, पहले भी बहुत घटना होती आई है. डॉक्टर खुद अपने वर्कप्लेस पर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, हम लोग चाहते है दोषियों को सख्त सजा मिले.