पटना :  लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार, झारखंड और पूर्वांचल जाने वाले लोगों की बड़ी तादाद है. रेलवे स्टेशनों पर लोगों का भीड़ ऐसी की लोग ट्रेनों में चढ़ पाने में असमर्थ हैं. रेलवे की तरफ से बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लिए कई जगहों से स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है. फिर भी अव्यवस्था ऐसी की अगर आप रेलवे स्टेशनों पर पहुंच जाएं तो वहां की भीड़ देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में देश के अन्य प्रदेशों से बिहार और अन्य राज्यों जहां लोक आस्था का यह महापर्व मनाया जाता है वहां आने वाले लोगों को असुविधा हो रही है. इसने अब सियासी रगं ले लिया है. ऐसे में राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव भारतीय रेलवे की इस अव्यवस्था को देखकर भड़क गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय रेलवे पर जमकर निशाना साधा है. लालू यादव की मानें तो इस लोक आस्था के महापर्व पर भी बिहार के लोगों के साथ ठगी से केंद्र सरकार बाज नहीं आ रही है. 



लालू यादव ने लिखा- रेलवे को निजी हाथों में बेचने के बाद भी इनका पेट नहीं भरा राजद सुप्रीम लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा कि छठ पर्व पर भी केंद्र अपनी ठगी से बाज नहीं आ रहा. राजधानी का किराया लेकर साधारण ट्रेन से यात्रा कराई जा रही है. ट्रेनों में कुव्यवस्था और गंदगी का साम्राज्य है. रेल भाड़ा ,प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने और रेलवे को निजी हाथों में बेचने के बाद भी इनका पेट नहीं भरा है. 


दिल्ली में हैं लालू यादव 


बता दें कि इस बार लालू यादव के घर में छठ का त्यौहार नहीं मनाया जा रहा है. लालू यादव किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और अभी विदेश से इलाज कराकर भारत लौटे हैं और दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर पर हैं. 


ट्वीट कर ललन सिंह ने भी साधा केंद्र पर निशाना 
लालू यादव के साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी केंद्र पर इस मामले को लेकर खूब बरसे, उन्होंने रेल यात्रा में लोगों को हुई असुविधा और हवाई यात्रा में मनमाना किराया वसूली को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ललन सिंह ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा-हवाई चप्पल जो पहनकर घूमता है वो मुझे हवाई जहाज में दिखना चाहिए. पीएम मोदी, वादा के विपरीत लोक-आस्था का विश्वविख्यात महापर्व छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार आने वाले लोगों को 3.5 महीने के बच्चे के लिए भी ₹ 17000 खर्च करना पड़ रहा है, बड़का झुट्ठा पार्टी का पोल खुल गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में दरभंगा के एक यात्री मनोज कुमार श्रीवास्तव का वीडियो भी शेयर किया.