पटना: हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब की एक खेप आबकारी और थाना दादरी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ी है. इसमें अलग-अलग ब्रांड की 135 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है. जिस ट्रक में यह शराब पकड़ी गई है उस ट्रक में बाहर की तरफ कई बोरियों में मुरमुरे भरे हुए थे, ताकि चेकिंग के दौरान किसी को शक न हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आबकारी विभाग और थाना दादरी की टीम संयुक्त रूप से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरने वाले लुहारली कट टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक टाटा अल्ट्रा गुड्स कैरियर को रोक कर चेक किया गया. वाहन में मुरमुरे की बोरियों के पीछे छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई.


इसमें अंग्रेजी शराब की रॉयल ग्रीन 375 एमएल की 20 पेटी, रॉयल ग्रीन 180 एमएल की 30 पेटी, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल 20 पेटी, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 10 पेटी, इंपीरियल ब्लू 180 एमएल की 10 पेटी, मैकडॉवेल' नंबर-1 की 750 एमएल की 10 पेटी, मैकडॉवेल' नंबर-1 की 180 एमएल की 35 पेटी बरामद हुई. कुल 135 पेटी बरामद की गई है.


ये सभी हरियाणा मार्का शराब थी जिसे अवैध रूप से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, मौके से गाड़ी चालक नीरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget: युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार को प्राथमिकता, जनता पर कोई बोझ नहीं डालेगी सरकार


छानबीन के दौरान गाड़ी का नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर फर्जी पाए गए. गिरफ्तार चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


इनपुट: आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!