Bihar Jharkhand Live News: RJD जिलाध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्षों की सूची जारी, जानें बिहार झारखंड की खबरें

Bihar Jharkhand Live News: राजद ने बीते दिन मंगलवार को अपने जिलाध्यक्षों और प्रदेश उपाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट को बनाते वक्त राजद ने अपने कोर वोट बैंक का पूरा ध्यान रखा है. कुल मिलाकर 47 संगठन जिलों के लिए जिलाध्यक्षों की ये सूची जारी की गयी है

पटना/रांचीः Bihar Jharkhand Live News: राजद ने बीते दिन मंगलवार को अपने जिलाध्यक्षों और प्रदेश उपाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट को बनाते वक्त राजद ने अपने कोर वोट बैंक का पूरा ध्यान रखा है. कुल मिलाकर 47 संगठन जिलों के लिए जिलाध्यक्षों की ये सूची जारी की गयी है. वहीं बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण का काम जारी है. जनगणना के लिए नियुक्त किए गए लोग घर-घर जाकर लोगों से उनकी विस्तृत जानकारी ले रहे हैं. इस बीच अरवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 40 महिलाओं के पति का नाम रूपचंद है. इसी के साथ भीषण गर्मी से समूचा उत्तर भारत दहक रहा है. बिहार के कई जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर निकल गया है. तो आइये जानते हैं बिहार और झारखंड की आज की बड़ी ख़बरें: 

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar News:

    आनंद मोहन के समर्थन में 31 बाल ब्राह्मणों ने किया हवन यज्ञ
    पटनाः पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के समर्थन में पटना के वेद विद्यालय में सद्बुद्धि हवन किया गया. स्वर्ण विरोधियों को सद्बुद्धि देने के लिए हवन किया गया. इस दौरान 31 बाल ब्राह्मण के साथ क्षत्रिय पुत्र कृष्ण सिंह कल्लू ने हवन किया. कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि जिन लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है, वह पूरी तरह से स्वर्ण विरोधी हैं. 27 लोगों पर राज्य सरकार छोड़ रही है तो सिर्फ आनंद मोहन का ही विरोध क्यों.

  • Bihar News

    छपरा में दी जाती है युवाओं को एटीएम क्रैश ट्रेनिंग

    Bihar Crime News: बिहार के छपरा के रहने वाले सुधीर मिश्रा 'स्टार्टअप' के नाम पर बेरोजगार युवाओं को 15 मिनट के अंदर एटीएम तोड़ने का 'प्रशिक्षण' देते हैं. यूपी पुलिस ने इसका पता तब चला, जब उन्होंने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक एटीएम से 39.58 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से 9.13 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस अब गैंग के सरगना मिश्रा की गिरफ्तारी में जुट गई है.

     

  • Bihar News: 

    इन स्ट्रीम में इतनी सीटें उपलब्ध
    आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए 10 लाख 17 हजार 692 सीटें उपलब्ध हैं. 
    साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए 9 लाख 80 हजार 569 सीटें उपलब्ध हैं. 
    वाणिज्य संकाय में एडमिशन लेने वालों के लिए 2 लाख 28 हजार 797 सीटें उपलब्ध हैं. 

  • Jharkhand News:

    झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
    Jharkhand Corona Update:
    झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. रांची जिले में मंगलवार को कोरोना के 9 समेत राज्य में 115 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 366 हो गई है. पूर्वी सिंहभूम में अकेले 76 नए मामले मिले हैं. जिसके बाद पूर्वी सिंहभूम में मरीजों की संख्या 129 हो गई है, जो राज्य में सबसे अधिक है. जिसमें अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है. वहीं राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 366 पहुंच गई है. 

  • Bihar News:

    शाहनवाज हुसैन- 'देश मे कमल का खिलना तय'
    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुँचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. तमाम विपक्ष के एकजुट होने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कर लें, जिस तरह सूर्य का उगना तय है. उसी तरह कमल का खिलना तय है. नीतीश भी जान रहे है कि पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. इसलिए नीतीश कुमार खुद ही ऐलान कर चुके है कि वो प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है। ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के मिलने से बिहार में ही क्या फायदा है.

  • Bihar News:

    मुजफ्फरपुर में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव
    वहीं मुजफ्फरपुर में भी कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए है. धीरे-धीरे मुजफ्फरपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. बीते दिन मंगलवार को सदर अस्पताल की ओपीडी में कोरोना संक्रमित मरीज मिला. इसी के साथ रेलवे स्टेशन से उतरे तीन यात्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.  

     

  • Bihar News

    प्रदेश में कोरोना के 118 नए मामले
    Bihar Corona Update:
    बीते 24 घंटें में प्रदेश में कोरोना के 118 नए मामले मिले है. जिसके बाद कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 849 हो गई है. बीते 24 घंटें में प्रदेश में कोरोना के 51 हजार 668 सैंपलों की जांच की गई. वहीं राजधानी के अलावा किशनगंज और मधुबनी में कोरोना के 3-3 मरीज मिले है, भागलपुर में 4-4 मरीज मिले है, सीवान और जहानाबाद में कोरोना के 2-2 मरीज मिले, सारम, रोहतास और सहरसा में कोरोना के 1-1 मरीज संक्रमित मिले.   

  • Bihar News

    पुलिस ने की 36 पीस बियर की बोतल बरामद
    बेगूसराय के बरौनी रेल थाने की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग अभियान के दौरान 36 पीस बियर की बोतल को बरामद किया है. यह कार्रवाई बरौनी रेल थाने के पुलिस ने बरौनी प्लेटफार्म पर की गई है. बताया जा रहा है कि गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी प्लेटफार्म पर रुकी थी. उसी दौरान बरौनी रेल थाने की पुलिस ने गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के तहत लावारिस हालात में 36 पीस बियर का बोतल को बरामद किया. 

  • Bihar News

    पार्टी में किस वर्ग को कितना हिस्सा?
    पार्टी ने कुल 47 संगठन जिलों के लिए जिलाध्यक्षों की जो सूची जारी की गयी है, उसमें 15 यादव, 4 अतिपिछड़ा वर्ग के मुस्लिम, 7 सामान्य वर्ग के मुस्लिम, 3 कुशवाहा, 2 राजपूत, 1 भूमिहार, 9 अतिपिछड़ा वर्ग, 3 पासवान, 2 रविदास तथा एक अनुसूचित जनजाति वर्ग को जगह मिली है.

  • Bihar News:

    पार्टी ने जारी की जिलाध्यक्षों और जिला महासचिवों की लिस्ट
    राजद ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने ओवरहालिंग करनी शुरू कर दी है. पार्टी ने मंगलवार (25 अप्रैल) को अपने जिलाध्यक्षों और जिला महासचिवों की लिस्ट जारी की. इसके साथ प्रदेश पदाधिकारियों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी मनोनीत कर दिए गए. इस लिस्ट में पार्टी ने अपने कोर वोटर का खास ख्याल रखा है, मतलब पार्टी में एक बार फिर से MY का ही दबदबा दिखा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link