Bihar Jharkhand Live News: झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो का पैतृक स्थान पर होगा अंतिम संस्कार, जानें बिहार-झारखंड की बड़ी खबरें यहां

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Fri, 07 Apr 2023-1:57 pm,

बिहार-झारखंड में सियासी घटनाक्रम जारी हैं. बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा पर बीजेपी और नीतीश सरकार आमने-सामने हैं. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

Bihar Jharkhand News Live Updates: बिहार-झारखंड में सियासी घटनाक्रम जारी हैं. बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा पर बीजेपी और नीतीश सरकार आमने-सामने हैं. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं मद्य निषेध उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो का बृहस्पतिवार को चेन्नई एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को बोकारो में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ऐसी ही बड़ी खबरों के अपडेट के लिए बने रहिए जी बिहार झारखंड के साथ

नवीनतम अद्यतन

  • झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो का पैतृक स्थान पर होगा अंतिम संस्कार 

    झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची लाया गया. यहां उनके पार्थिव शरीर को मंत्रियों एवं विधायकों के अंतिम दर्शन के लिए झारखंड विधानसभा परिसर में रखा गया है. बता दें कि बृहस्पतिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था, जहां उनका उपचार हो रहा था.  उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा के बाद जेएमएम कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद उनके शरीर को बोकारो स्थित सिमराकुली अलार्गो गांव ले जाया जाएगा और जहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. 

  • Supaul News: आवारा कुत्ता ने मचाया आतंक, 6 बच्चों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों को किया लहूलुहान

    Supaul Latest News: स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दर्जन से अधिक लोगों को ये कुत्ते अपना निशाना बना चुके हैं. वहीं, एक दर्जन से ज्यादा जानवरों को भी इन कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

  • मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें

    Bihar News:

    मनीष कश्यप की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है.  तमिलनाडु पुलिस ने एक तरफ जहां राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया है वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई अब 10 अप्रैल को होगी.

  • Jharkhand News 

    सिमडेगा में गला रेतकर एक शख्स की हत्या कर दी गई है. इसके अलावा जमशेदपुर में सिपाही ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. 

     

  • Bihar News: 

    भागलपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

    बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीमाहा गांव में गुरुवार की रात अभियुक्त प्रदीप मंडल को पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. जिसको लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद गुस्साए भीड़ ने पुलिस पर उल्टा हमला कर दिया.

  • बिहार के गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हुआ है. यहां दूल्हे की कार ने बारात देखने आए सात लोगों को कुचल दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इस घटना के बाद से ही दूल्हा फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस दूल्हे की तलाश कर रही है. 

  • Bihar news

    'बिहारियों की पहचान होगी विखंडित...', जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश सरकार बरसी बीजेपी

     

     

    बिहार में जातीय गणना का दूसरा चरण शुरू होने से पहले सभी जातियों के लिए एक कोड जारी किया जाना बीजेपी को रास नहीं आया है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. सिन्हा का कहना है कि नीतीश सरकार ने बिहारियों की मूल पहचान को समाप्त करने का काम किया है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लाने का काम कर रहे हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज को तोड़ रहे हैं.'

  • बिहार में अपराधी बेलगाम! खुलेआम प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी
     
    लखीसराय में शहर के बाइपास रोड में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. डीलर को बदमाशों ने घर से जमीन देखने के बहाने बुलाया था. जहां पहुंचने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. 

  • बिहार में एक बार फिर से मौसम ने ली करवट

    Bihar Weather Update Today, 7th April 2023: अप्रैल का महीना शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है. इस एक हफ्ते में  ही गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे अब गर्मी रफ्तार पकड़ रही है. वैशाख शुरु हो गया है और गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए है. वहीं आगामी दिनों में 3 से 5 डिग्री तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. राजधानी पटना समेत कई जिलों के अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि होगी.

  • भाजपा की टीमों को सासाराम, बिहारशरीफ जाने की अनुमति नहीं 

    बिहार में दंगा प्रभावित इलाकों की ओर जा रही भाजपा की दो अलग-अलग टीमों को गुरुवार को रोहतास और बिहारशरीफ के जिला प्रशासन ने रोक दिया.
    अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में भगवाधारी नेताओं का दौरा लोगों को भड़का सकता है और इसलिए उन्हें बिक्रमगंज सीमा और बिहारशरीफ सर्किट हाउस में रोक दिया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के नेतृत्व में 15 नेताओं की टीम को गुरुवार दोपहर रोहतास और भोजपुर जिले के बिक्रमगंज बॉर्डर पर रोका गया.

  • 'भारत माता की जय बोलना भी नीतीश को सांप्रदायिक लगता है'

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 'भारत माता की जय' बोलना भी साम्प्रदायिक लगता है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान जिस 'वंदे मातरम' का जय घोष कर क्रांतिकारियों ने संघर्ष और उत्सर्ग की ऊर्जा पायी, उसके गायन को नीतीश कुमार ने वोट बैंक की राजनीति के दबाव में बंद करा दिया.

  • बिहार विधान परिषद चुनाव में समर्थित उम्मीदवार की जीत से खुश हुए प्रशांत किशोर 

    राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेजा बने प्रशांत किशोर ने बृहस्पतिवार को उस वक्त खुश से फूले नहीं समाए जब उनके समर्थन वाले एक उम्मीदवार ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से विधान परिषद की एक सीट जीत ली जबकि भाजपा को उच्च सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनने की खुशी है. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अफाक अहमद ने भाकपा के आनंद पुष्कर को आसान अंतर से हराकर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. पुष्कर के पिता केदारनाथ पांडेय भाकपा के एक अनुभवी नेता थे और उन्होंने लगातार कई बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए हैं.

  • झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, शुक्रवार को राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

    झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं मद्य निषेध उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो का बृहस्पतिवार को चेन्नई एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को बोकारो में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महतो के निधन पर राज्य सरकार ने झारखंड में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. महतो झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र तीन बार लगातार विधायक रहने के बाद चौथी बार के अपने कार्यकाल में स्कूली शिक्षा मंत्री एवं मद्य निषेध उत्पाद मंत्री बने थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link