Bihar Jharkhand Live News: CM नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर RCP सिंह ने बोला हमला, यहां जानें बिहार झारखंड की आज की बड़ी खबरें

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Thu, 13 Apr 2023-11:39 am,

Bihar Jharkhand News Live Updates: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं. जहां पर वो विपक्ष से मुलाकात कर रहे हैं. जिस वजह से बिहार की राजनीती में हलचल मची हुई है. वहीं, ED ने लालू यादव की बेटी रागिनी से पूछताछ की है.

Patna: Bihar Jharkhand News Live Updates: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं. जहां पर वो विपक्ष से मुलाकात कर रहे हैं. जिस वजह से बिहार की राजनीती में हलचल मची हुई है. वहीं, ED ने लालू यादव की बेटी रागिनी से पूछताछ की है. वहीं, अगर झारखंड की बात करें तो बीजेपी इस समय बेरोजगारी के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर हमलावर है. तो आइये जानते हैं, बिहार झारखंड की आज की सभी बड़ी ख़बरें यहां: 

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar News: 

    अमित शाह से आज मुलाकात करेंगे जीतनराम मांझी

    बिहार सरकार में सहयोगी HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज यानी 13 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अनुसार दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जीतन राम मांझी गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे. दशरथ मांझी के अलावा बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह और कपूर्री ठाकुर को भी भारत रत्न देने की मांग की मांग की गई है.

  • नालंदा में फिर से हंगामा, हत्या के मामले में ग्रामीणों का प्रदर्शन

    रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद नालंदा में हालात सुधर ही रहे थे कि फिर से हंगामा हो गया है.  हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने दीपनगर बाजार के पास बिहारशरीफ-राजगीर रोड पर टायर लगाकर जाम लगाया. बता दें कि बुधवार (12 अप्रैल) की शाम घर से बुलाकर मुन्ना डॉन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

  • Jharkhand News

    रांची के पूर्व DC छवि रंजन के घर ईडी का छापा

     

    Ranchi: रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमीन घोटाला मामले में मुश्किलें लगातार बढती जा रही है.  इस मामले में  ED की टीम उनके कई ठिकानों पर रेड मारी है. ED छवि रंजन के पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

  • Bihar News:

    अमित शाह से आज मुलाकात करेंगे जीतनराम मांझी

    बिहार सरकार में सहयोगी HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज यानी 13 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अनुसार दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जीतन राम मांझी गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे. दशरथ मांझी के अलावा बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह और कपूर्री ठाकुर को भी भारत रत्न देने की मांग की मांग की गई है.

  • Bihar news:  

    भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार और पूर्व एसएसपी दयाशंकर का निलंबन बढ़ा

    भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्णिया के पूर्व एसएसपी दयाशंकर और गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की निलंबन अवधि फिर बढ़ा दी गई है। दोनों अफसरों की निलंबन अवधि इसी माह 15 अप्रैल को समाप्त हो रही थी, लेकिन इसे वापस 180 दिनों के लिए बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया गया है.

  • Bihar News: 

    नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कही ये बात

    पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उनके दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने ट्वीट किया,"

    'चढ़ती नहीं दुबारा काठ की हांडी
    एक बार में उसका सब-कुछ हो जाता है,
    चमक बढ़ाती, कड़ा रखती है मांडी
    कपड़े में जब पानी उसको धो जाता है -
    तब असलियत दिखाई देती है..
    धोखाधड़ी, अनर्थ-क्रिया की होती हैं पचास पर्तें, 
    तब आदमी नंगा दिखलाई देता है, 
    जब चोरी-सीनाज़ोरी साथ-साथ मिलती है…'  
     

  • Bihar News: 

    RCP सिंह ने दिल्ली दौरे को लेकर CM नीतीश पर निशाना साधा है

    CM नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर RCP सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली में नीतीश बाबू ! आजकल दिल्ली में नीतीश बाबू के पैर थिरक रहे हैं . कल राजद सुप्रीमो श्रीमान लालू जी की शरण में और आज कांग्रेस  सुप्रीमो श्रीमान राहुल गांधी जी के बग़ल में . बहुत आनंद आ रहा है न नीतीश बाबू !  लेकिन ज़रा समाजवाद के अपने पुरखों - डॉ॰राम मनोहर लोहिया जी ,लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सिद्धांतों एवं विचारधाराओं को याद करिए.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link