Bihar MLC Election Result 2023 Live: जेडीयू के लिए बड़ी खुशखबरी- कोसी शिक्षक सीट से संजीव कुमार सिंह ने हासिल की बड़ी जीत

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Wed, 05 Apr 2023-8:03 pm,

Bihar MLC Election Result 2023 Live Counting: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से चल रही है. थोड़ी देर बाद सभी सीटों के परिणाम आ जाएंगे. साथ ही बता दें कि चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती की जा रही है.

Patna: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू चुकी हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक परिणाम आ जाएंगे.  जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव परिणाम आज आएगा, उसमे गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं. इस बार विधान परिषद के चुनाव में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 8, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 9, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12 और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 7 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • बिहार विधान परिषद की 5 सीटों की मतगणना जारी है. अभी गया, सारण स्नातक और गया, कोसी और सारण शिक्षक सीट पर हुए मत गिनने का कार्य किया जा रहा है. इधर, साहण में प्रशांत किशोर ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है. यहां पर पीके के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

  • बिहार विधान परिषद की 5 सीटों की मतगणना जारी है. अभी गया, सारण स्नातक और गया, कोसी और सारण शिक्षक सीट पर हुए मत गिनने का कार्य किया जा रहा है. इधर, साहण में प्रशांत किशोर ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है. यहां पर पीके के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

  • सारण स्नातक निर्वाच क्षेत्र में भाजपा से महाचंद प्रसाद सिंह - 2814, महागठबंधन से डा. वीरेंद्र नारायण यादव - 3135 इसके अलावा बढ़त में 321 पर वीरेंद्र नारायण यादव है.

     

  • सारण शिक्षक के निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 83.50 प्रतिशत मतदान हुआ. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रतिशत 60.91 प्रतिशत था.

     

  • सारण शिक्षक के निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 83.50 प्रतिशत मतदान हुआ. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रतिशत 60.91 प्रतिशत था.

     

  • सारण स्नातक क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 9 उम्मीदवार है. इसके अलावा जेडीयू और बीजेपी के बीच मुकाबला आमने सामने है. साथ ही बता दें कि यहां बीजेपी से महाचंद्र  सिंह और जेडीयू से वीरेंद्र यादव के बीच मुकाबला हुआ.

     

  • बता दें कि एमएलसी सीट पर चुनाव के मतगणना में कोसी शिक्षक व जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. संजीव कुमार को 8692 मत मिले साथ ही बीजेपी प्रत्याशी रंजन कुमार को 599 वोट मिले. इसके अलावा बता दें कि 13467 वोट वैलिड पाए गए.

     

     

  • महागठबंधन की तरफ से तीन सीटों पर जदयू, एक सीट पर राजद और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पुष्कर आनंद भाकपा के प्रत्याशी है.

     

  • महागठबंधन की तरफ से तीन सीटों पर जदयू, एक सीट पर राजद और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पुष्कर आनंद भाकपा के प्रत्याशी है.

     

  • कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. देर रात तक परिणाम आने की संभावना है.

  • स्नातक और शिक्षक कोटे की सीटों के जरिए भाजपा विधान परिषद में सबसे बड़ा दल बनने की कोशिश में हैं. पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहा, जिनमें से पार्टी के खाते में मात्र एक सीट है.

  • Bihar MLC Election Result 2023

    गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना गया कॉलेज में हो रही है. वहीं, सारण स्नातक एवं शिक्षक उप चुनाव (छपरा, सिवान, गोपालगंज पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण) के मतपत्रों की गिनती राजकीय कन्या उच्च विद्यालय स्कूल में बनाए गए केन्द्रों में हो रही है. 

     

  • Bihar MLC Election Result 2023:

    8 मई 2023 को अन्य सदस्य गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, कोसी निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह साथ ही गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह का कार्यकाल सामप्त हो रहा है.

  • Bihar MLC Election Result 2023:

    महागठबंधन से तीन सीटों पर जेडीयू और एक सीट पर आरजेडी के अलावा एक सीट पर सीपीआई ने चुनाव लड़ा था. साथ ही बीजेपी चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. 

  • Bihar MLC Election Result 2023:

    बिहार विधान परिषद ने 31 मार्च को पांच सीटों में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link