Bihar News Live Updates: बिहार में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा
Bihar News Live Updates: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के परिणाम देर रात जारी हो गए हैं. इस चुनाव में छात्र जदयू का जलवा रहा है. वहीं छात्र जनअधिकार परिषद, आइसा, एआईएसएफ, एनएसयूआई और छात्र राजद को भारी निराशा हाथ लगी है.
Bihar News Live Updates: देर रात जारी परिणाम पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू का जलवा रहा. तकरीबन एक महीने पहले से शुरू हुई पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी अब अपने अंजाम तक पहुंच गया है. इस चुनाव के जारी परिणाम में छात्र जनअधिकार परिषद, आइसा, एआईएसएफ, एनएसयूआई और छात्र राजद को भारी निराशा हाथ लगी है. पिछली बार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र जनअधिकार परिषद के दो उम्मीदवार जीते थे लेकिन उसे एक भी सीट इस बार नहीं मिली. यही हाल छात्र राजद, लेफ्ट और एनएसयूआई की भी रही.
नवीनतम अद्यतन
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जताया दुख
Bihar News: वैशाली ट्रक हादसे में मरने वाले लोगों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज रात्रि हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूँ. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.पप्पू यादव ने भी जताया दुख
वहीं पप्पू यादव ने कहा कि वैशाली जिले के देसरी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखदाई है. दर्जनों लोगों के मौत की खबर है. शासन-प्रशासन तत्काल पीड़ितों को मदद प्रदान करें, हमारे सभी कार्यकर्ता वहां जानमाल की रक्षा में तत्पर हैं. भगवान मरने वालों की आत्मा को शांति प्रदान करें.प्रधानमंत्री ने जताया दुख
वैशाली ट्रक हादसे में मरने वाले लोगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही कहा कि भगवान घायल जल्द स्वस्थ करें. उन्होंने कहा PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे और 50 हजार घायलों को रुपये दिए जाएंगे.हादसे के बाद लोगों में आक्रोश
Bihar News: वहीं लोगों ने ट्रक पर जमकर पथराव किया. इलाके में तनाव के बाद करीब तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
Bihar News: इस घटना को लेकर CM नीतीश कुमार ने भी शोक जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अलावा इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया है.हादसे में 10 लोगों की मौत
Bihar News: बिहार के वैशाली में एक अनियंत्रित ट्रक से कई लोगों को रौंद दिया है. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. घटना महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.Bihar News: जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थगित हो गया है. आज जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव होना था. जदयू प्रखंड अध्यक्षों द्वारा विरोध किया गया. अब प्रदेश नेतृत्व इसका फैसला करेगा. पटना से 11 लोगों का नाम अध्यक्ष पद के लिए भेजा गया. 11 लोग ने अपना नामांकन पर्चा भरा था.
गोपालगंज में कार अनियंत्रित होकर स्कूल की चारदीवारी से टकराई. कार सवार दो लोगों की मौत एक घायल. अयोध्या से दर्शन कर सीवान लौटने के दौरान हथुआ थाना के इडेन स्कूल के पास हुआ हादसा.
दीघा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध बालू खनन करते 18 लोग गिरफ्तार. गंगा नदी में नाव से बालू की कर रहे थे खनन. एक नाव को भी पुलिस ने किया जब्त. बीते दिनों भी दीघा पुलिस ने 31 लोगों को बालू की अवैध खनन करते किया था गिरफ्तार. गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस भेज रही है जेल. लगातार अवैध बालू खनन माफियाओं पर पुलिस कस रही है शिकंजा.
गोनयी गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. परिजनों ने सुसराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप. मौके पर हवेली खड़गपुर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्तपताल. जांच में जुटी पुलिस.
पटना SSP की कार्रवाई, दलाल के साथ सांठगांठ के आरोप में बिहटा थानेदार सस्पेंड. बिहटा में पुलिस इंस्पेक्टर सन्नौवर खां को नया थानेदार बनाया गया.
नेपाल में आज चुनाव. सीमा पर सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ाई गई. एसपी सुशील कुमार ने बॉर्डर के थानों को अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश. चुनाव को लेकर बॉर्डर सील, नेपाली ट्रेन बन्द.
पछुआ के प्रवाह ने बढ़ाई ठंड. बिहार के 16 जिलों में पछुआ हवा से ठंड में इजाफा. पछुआ हवा की वजह से तापमान में डेढ़ से 2 डिग्री की गिरावट. आने वाले समय में तापमान में होगी और गिरावट. इस बार लोगों को होगा ठंड का ज्यादा एहसास.
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत गंडक नदी में अलग-अलग प्रजातियों की मछली के लगभग 7 लाख बच्चों को छोड़ा गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पॉल्यूशन और गलत तरीके से नदी में मछली मारने की वजह से नदी में मछलियों के कम होने के कारण पानी में रहने वाले जीव जंतुओं के जीवन चक्र में आ रही परेशानी और इसकी वजह से होने वाली ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या को कम करना है.
सीवान में बोलेरो ने बाइक सवार 6 लोगों को कुचला. एक ही बाइक पर परिवार के 6 लोग थे सवार. श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहा था परिवार. 1 बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,5 लोग गंभीर रूप से घायल. बोलरो चालक बोलेरों लेकर फरार. सभी घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छाप गांव के समीप की घटना.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर आनंद मोहन को पुनः जेल जाने की खबर पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है अब आनंद मोहन के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि आनंद मोहन की रिहाई की दिशा में काम किया जाए, यही न्याय संगत होगा.
पटना में हीरा पन्ना आभूषण प्रतिष्ठान में करोड़ों के कर चोरी करने का खुलासा. बरामद कागजात और सोने और चांदी के अनुसार 50 करोड़ से अधिक की कर चोरी करने की जताई जा रही है अशंका. फर्जी दस्तावेज के साथ 25 किलो सोना और 50 किलो चांदी बरामद. सूत्रों की मानें तो फर्जी दस्तावेज से खरीदे गए ज्वेलरी की हो रही है जांच. आयकर विभाग की टीम यहां के कर्मचारियों से कर रही है पुछताछ. आयकर विभाग की गिरफ्त में प्रतिष्ठान के मैनेजर.
पटना में अपराधी हुए बेखौफ. कंकड़बाग इलाके में एटीएम उखाड़ ले गए अपराधी. कंकड़बाग थाना के अशोक नगर रोड नंबर 14 की घटना इंडिकैश बैंक का एटीएम उखाड़ा. एटीएम में थे ₹300000 कैश. एक बार फिर से पुलिस की चौकसी और पेट्रोलिंग पर उठे सवाल. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी.
धनबाद में एक बार फिर कोयला चोर और CISF में भिड़ंत हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है की बाघमारा के डुमरा बेलीडीह साइडिंग में कोयला चोरी कर रहे कोयला चोर और CISF के बीच भिड़ंत के बाद कई राउंड गोली चली.
राजधानी रांची में अगले पांच दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने का अनुमान है. राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकांश हिस्से में तापमान लगातार गिर रहा है. रांची में 11.4 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के रविकांत को 4 हजार 6 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर वैभव रहे जिन्हें 3 हजार 42 मत मिले.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में इसी तरह संयुक्त सचिव पर छात्र जदयू समर्थित संध्या कुमारी को रिकॉर्ड 4 हजार 787 मत मिले. दूसरे स्थान पर रहे रविकरण सिंह को 2 हजार 725 मत मिले.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल कुमार जीते. इन्हें 2 हजार 914 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर मोदाबीर इस्लाम को 2 हजार 231 मिले.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के ही विक्रमादित्य सिंह जीते. इन्हें 4 हजार 55 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर प्रतिभा कुमारी रहीं इन्हें 2 हजार 726 मत मिले.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पर छात्र जदयू के आनंद मोहन जीते, इन्होंने एनएसयूआई-एआईएसएफ गठबंधन समर्थित उम्मीदवार शाश्वत शेखर को हराया. आनंद मोहन को 3 हजार 710 जबकि शाश्वत शेखर को 2 हजार 517 मत मिले.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में पिछली बार छात्र जनअधिकार परिषद के दो उम्मीदवार जीते थे लेकिन उसे इस बार एक भी सीट नहीं मिली. यही स्थिति हाल राजद, लेफ्ट और एनएसयूआई का भी रहा.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में सेंट्रल पैनल पर सिर्फ एक सीट पर एबीवीपी समर्थित उम्मीदवार विपुल को जीत मिली है. महासचिव पद पर जीतने वाले एबीवीपी के विपुल ने कहा कि यूनिवर्सिटी और छात्रसंघों के बीच वो ब्रिज का काम करेंगे.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में परिणाम आने के बाद जीत का सर्टिफिकेट लेकर छात्र जदयू समर्थित विजयी प्रत्याशियों ने देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो के नारे लगाए.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में संयुक्त सचिव पद का चुनाव जीतने वाली संध्या कुमारी ने अपनी जीत का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया और कहा कि उनकी पहल से छात्राएं मजबूत हुई हैं.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले विक्रमादित्य ने जीत के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि, वो छात्रसंघ और कुलपति के बीच सेतु का काम करेंगे.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर जीते रविकांत ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में पानी की समस्या है जिसे वो दूर कराएंगे.
Bihar News in hindi: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीते जदयू के उम्मीदवार आनंद मोहन ने कहा कि वो पटना यूनिवर्सिटी का पुराना गौरव हासिल कराने में पूरा जोर लगाएंगे.
Patna News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जदयू के सभी उम्मीदवार भारी अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर छात्र जदयू का उम्मीदवार जीता है. वहीं महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी समर्थित के उम्मीदवार ने बाजी मारी है.
Bihar News: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्र जदयू को चौतरफा सफलता मिली है. जबकि एक सीट एबीवीपी के खाते में गई है. वहीं इस चुनाव में छात्र जनअधिकार परिषद, आइसा, एआईएसएफ, एनएसयूआई और छात्र राजद को भारी निराशा हाथ लगी है.