IND VS BAN Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत, कोहली बने Man Of The Match

IND VS BAN: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को ये मैच जीतना बहुत जरूरी था. जीत के साथ भारत ग्रुप में टॉप स्थान पर पहुंच गया.

India vs Bangladesh T20 World Cup 2022: भारत की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बहुत शानदार की गई. कोहली और राहुल ने शानदार हॉफ सेंचुरी बनाई तो अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, शमी और अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. भारत ने  DL Method से बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया.


 

नवीनतम अद्यतन

  • LIVE Score IND vs Ban: बांग्लादेश को हराकर भारत ने 2 प्वाइंट हासिल कर लिए. साथ ही ग्रुप पर टॉप पर पहुंच गया. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए जबकि शमी के खाते में एक विकेट आया.

  • Ind vs Ban Match Score: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखी.

    बांग्लादेश का स्कोर- 145/6
    (ओवर- 16 )

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन 
    तीसरी गेंद-  0 रन
    चौथी गेंद-  2 रन
    पांचवी गेंद- 4 रन  
    छठी गेंद- 1  रन

    बल्लेबाज
    नूरुल हसन- 25 रन
    तस्कीन अहमद-12 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- ओवर-  1, 14  रन

  • IND vs BAN Live Score: आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन आया जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 5 रन से मैच जीत लिया है और एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

  • IND vs BAN Live Score: आखिरी ओवर के लिये अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है जिन्होंने पहली गेंद पर सिर्फ एक रन दिया. हालांकि नुरुल हसन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी. तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने वापसी कराकर गेंद खाली निकाली. चौथी गेंद पर 2 रन दिये. जिसके चलते बांग्लादेश को जीत के लिये आखिरी 2 गेंद में 11 रन की दरकार रह गई. पांचवी गेंद पर नुरुल हसन ने ऑफ की दिशा में चौका लगाकर अपनी टीम की उम्मीदें फिर से जगा दी. आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की टीम को सुपर ओवर कराने के लिये 6 रन की दरकार रह गई थी.

  • Ind vs Ban Match Score: बांग्लादेश को जीत के लिए 6 बॉल में 20 रन चाहिए.

    बांग्लादेश का स्कोर- 131/6
    (ओवर- 15 )

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन 
    तीसरी गेंद-  6 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन  
    छठी गेंद-  0 रन

    बल्लेबाज
    नूरुल हसन- 12 रन
    तस्कीन अहमद-11 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- ओवर-  1, 11 रन

  • Ind vs Ban Match Score: बांग्लादेश को जीत के लिए 12 बॉल में 31 रन चाहिए.

    बांग्लादेश का स्कोर- 120/6
    (ओवर- 14 )

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद-  1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 2 रन  
    छठी गेंद- 2  रन

    बल्लेबाज
    नूरुल हसन- 12 रन
    तस्कीन अहमद- रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- ओवर-  1, 12   रन

  • LIVE Ind vs Ban: मोसादेक हुसैन को 6 रन पर पांड्या ने आउट किया.

    बांग्लादेश का स्कोर- 108/6
    (ओवर- 13 )

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद-  विकेट
    तीसरी गेंद- 6  रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- विकेट  
    छठी गेंद- 0   रन

    बल्लेबाज
    नूरुल हसन- 1 रन
    तस्कीन अहमद-0 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- ओवर-  1,  7  रन, 2 विकेट

     

  • LIVE Ind vs Ban: मोसादेक हुसैन को 6 रन पर पांड्या ने आउट किया.

  • LIVE Ind vs Ban: यासिर अली का 1 रन पर गया विकेट. पांड्या ने दिलाई भारत को पांचवीं सफलता

  • LIVE Score IND vs Ban: अर्शदीप सिंह ने ओवर में 2 बड़े विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी कराई. 

    बांग्लादेश का स्कोर- 101/4
    (ओवर- 12 )

    पहली गेंद-विकेट
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद-  1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- विकेट  
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    यासिर अली-1 रन
    नूरुल हसन- 1 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- ओवर-  1,  3  रन, 2 विकेट

  • LIVE Score IND vs Ban: अर्शदीप सिंह ने ओवर में 2 बड़े विकेट लेकर भारत को मैच में वापसी कराई. 

  • LIVE Score IND vs Ban: अर्शदीप सिंह ने ओवर की पांचवीं गेंद पर शाकिब अल हसन को 13 रन पर आउट कर दिया. 

     

  • LIVE Score IND vs Ban: अर्शदीप सिंह ने ओवर की पहली ही गेंद पर अफिफ हुसैन को 3 रन पर आउट कर दिया. 

     

  • LIVE Score IND vs Ban: शाकिब ने इस ओवर में दो चौके लगाए.

    बांग्लादेश का स्कोर- 99/2
    (ओवर- 11 )

    पहली गेंद-0  रन 
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद-  4 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवी गेंद-  वाइद 
    छठी गेंद-  0  रन
    सातवीं गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    शाकिब अल हसन- 13 रन
    अफिफ हुसैन-3 रन

    गेंदबाज
    अश्विन- ओवर-  1,  10  रन

  • LIVE Score IND vs Ban: शमी ने ओवर की पहली गेंद पर शांतो को 21 रन पर आउट किया.

    बांग्लादेश का स्कोर- 88/2
    (ओवर- 10 )

    पहली गेंद- विकेट  
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद-  1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद-  0 रन 
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    शाकिब अल हसन- 5 रन
    अफिफ हुसैन-2 रन

    गेंदबाज
    शमी- ओवर-  1,   4 रन, 1 विकेट

  • LIVE Score IND vs Ban:

    बांग्लादेश का स्कोर- 84/1
    (ओवर- 9 )

    पहली गेंद- 1 रन  
    दूसरी गेंद- 6  रन
    तीसरी गेंद-  0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद-  1 रन 
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 21 रन
    शाकिब अल हसन- 3 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- ओवर-  1, 10  रन

     

  • LIVE Score IND vs Ban: नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास ने दी दमदार शुरुआत.

    बांग्लादेश का स्कोर-66/0
    (ओवर-7)

    पहली गेंद- 1 रन  
    दूसरी गेंद- 2  रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  0 रन
    पांचवी गेंद-2 रन 
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 7 रन
    दास-  59 रन

    गेंदबाज
    अक्षर- 1 ओवर- 6 रन

  • LIVE Score IND vs Ban: नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास ने दी दमदार शुरुआत.

    बांग्लादेश का स्कोर-60/0
    (ओवर-6)

    पहली गेंद- 4 रन  
    दूसरी गेंद- 6  रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  4 रन
    पांचवी गेंद-1 रन 
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 3 रन
    दास-  56 रन

    गेंदबाज
    शमी- 2 ओवर- 21  रन

  • LIVE Score IND vs Ban: नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास ने दी दमदार शुरुआत.

    बांग्लादेश का स्कोर-44/0
    (ओवर-5 )

    पहली गेंद- 0 रन  
    दूसरी गेंद- 1  रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  0 रन
    पांचवी गेंद- 6 रन 
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 3 रन
    दास-  41 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर- 3 ओवर- 27  रन

  • LIVE Score IND vs Ban: नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास ने दी दमदार शुरुआत.

    बांग्लादेश का स्कोर-35/0
    (ओवर-4 )

    पहली गेंद- 2  रन  
    दूसरी गेंद- 0  रन
    तीसरी गेंद- 3 रन
    चौथी गेंद-  0 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन 
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 2 रन
    दास-  33 रन

    गेंदबाज
    शमी- 1 ओवर-  5 रन

  • LIVE Score IND vs Ban: नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास बल्लेबाजी करने उतरे.

    बांग्लादेश का स्कोर-30/0
    (ओवर- 3 )

    पहली गेंद- 1  रन  
    दूसरी गेंद- 6  रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद-  4 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन 
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 2 रन
    दास-  28 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर- 2 ओवर-  18  रन

     

     

     

     

  • LIVE Score IND vs Ban: नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास बल्लेबाजी करने उतरे.

    बांग्लादेश का स्कोर- 14/0
    (ओवर- 2 )

    पहली गेंद- 4 रन  
    दूसरी गेंद- 0  रन
    तीसरी गेंद-  4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन 
    छठी गेंद-   4 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 1 रन
    दास-  13 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- ओवर-  1,  12  रन

  • LIVE Score IND vs Ban: नजमुल हुसैन शांतो और लिटन दास बल्लेबाजी करने उतरे.

    बांग्लादेश का स्कोर- 2/0
    (ओवर- 1 )

    पहली गेंद- 0 रन  
    दूसरी गेंद- 0  रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद-  0 रन 
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    शांतो- 1 रन
    दास- 1 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- ओवर-  1,  2  रन

  • Ind vs Ban LIVE: बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने तीन विकेट, शोरिफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लिए.

  • Ind vs Ban LIVE: भारत की तरफ से विराट कोहली ने 74 रन (नाबाद), केएल राहुल ने 50 रन, सूर्य कुमार यादव ने 30 रन की विस्फोटक पारी खेल.

  • Ind vs Ban LIVE: भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया. इस ओवर में कुल 14 रन आए. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए.

    भारत का स्कोर- 184/6
    (ओवर- 20 )

    पहली गेंद- 0 रन  
    दूसरी गेंद-  6 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद-  2 रन 
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    कोहली-64 रन
    अश्विन- 13 रन

    गेंदबाज
    शोरिफुल इस्लाम- ओवर-  1, 14   रन

  • Ind vs Ban LIVE: इस ओवर में कोहली ने एक चौका और खूबसूरत छक्का लगाया.

    भारत का स्कोर- 170/6
    (ओवर- 19 )

    पहली गेंद-  विकेट  
    दूसरी गेंद-  1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 4  रन 
    छठी गेंद-   6 रन

    बल्लेबाज
    कोहली-61 रन
    अश्विन- 2 रन

    गेंदबाज
    हसन महमूद- ओवर-  1,  13  रन, 1 विकेट

  • India vs Bangladesh: दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बैटिंग करने आए. उन्होंने पहली गेंद पर चौका लगाया. हालांकि, इस ओवर में अक्षर पटेल का विकेट जाते-जाते बच गया.

    भारत का स्कोर- 157/5
    (ओवर- 18 )

    पहली गेंद- 4 रन  
    दूसरी गेंद-  2 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद-1  रन 
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    कोहली-50 रन
    अक्षर पटेल- 7 रन

    गेंदबाज
    मुस्तफिजुर रहमान- ओवर-  1,  7  रन

  • LIVE Score IND vs Ban: विराट कोहली ने इस विश्व कप में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है. वहीं ओवर की आखिर गेंद पर कार्तिक रन आउट हो गए. उन्होंने 7 रन बनाया.

    भारत का स्कोर- 150/5
    (ओवर- 17 )

    पहली गेंद- 4 रन  
    दूसरी गेंद-  1  रन
    तीसरी गेंद- वाइद
    चौथी गेंद- 2 रन
    पांचवी गेंद-0  रन 
    छठी गेंद-   2 रन
    सातवीं गेंद-रन आउट

    बल्लेबाज
    कोहली-50 रन
    कार्तिक- 7 रन

    गेंदबाज
    शोरिफुल इस्लाम- ओवर-  1,  10  रन

  • LIVE Ind vs Ban: हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए.

    भारत का स्कोर- 140/4
    (ओवर- 16 )

    पहली गेंद- विकेट  
    दूसरी गेंद-   1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन 
    छठी गेंद-  1  रन, नो बॉल
    सातवीं गेंद-1 रन

    बल्लेबाज
    कोहली-46 रन
    कार्तिक- 2 रन

    गेंदबाज
    हसन महमूद- ओवर-  1,  10 रन, 1 विकेट

  • Ind vs Ban LIVE Score: भारत को बड़े स्कोर बनाने के लिए कोहली और पांड्या को आखिर तक टिकना होगा. कोहली ने ओवर में लगातार दो चौके लगाए.

    भारत का स्कोर- 130/3
    (ओवर- 15 )

    पहली गेंद- 0  रन
    दूसरी गेंद-  2 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- 4 रन 
    छठी गेंद-   4 रन

    बल्लेबाज
    कोहली-40 रन
    पांड्या- 5 रन

    गेंदबाज
    मुस्तफिजुर रहमान- ओवर-  1,  11  रन

  • Ind vs Ban LIVE: भारत ने इस ओवर में सूर्य कुमार यादव का विकेट गंवाया. उनके बाद हॉर्दिक पांड्या बैटिंग करने आए.

    भारत का स्कोर- 119/3
    (ओवर- 14 )

    पहली गेंद- 0  रन
    दूसरी गेंद-  1 रन
    तीसरी गेंद- विकेट
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन 
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    कोहली-32 रन
    पांड्या- 2 रन

    गेंदबाज
    शाकिब अल हसन- ओवर-  1,  4  रन, 1 विकेट

  • Ind vs Ban LIVE: सूर्य कुमार यादव ने ओवर की दूसरी,तीसरे गेंद पर शानदार चौका लगाया. कोहली और सूर्य कुमार यादव के बीच अब तक 37 रन की साझेदारी हो चुकी है.

    भारत का स्कोर- 115/2
    (ओवर- 13 )

    पहली गेंद- 0  रन
    दूसरी गेंद-  4 रन
    तीसरी गेंद- 4  रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन 
    छठी गेंद-   4 रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 30 रन
    सूर्यकुमार यादव- 30 रन

    गेंदबाज
    हसन महमूद- ओवर-  1,  14  रन

  • Ind vs Ban LIVE: शाकिब अल हसन के इस ओवर में सूर्य कुमार यादव के विकेट का मौका था लेकिन एक आसान विकेट बांग्लादेश ने गंवा दिया.

    भारत का स्कोर- 101/2
    (ओवर- 12 )

    पहली गेंद-  2 रन
    दूसरी गेंद-  1 रन
    तीसरी गेंद-  1 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 2 रन 
    छठी गेंद-  1  रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 29 रन
    सूर्यकुमार यादव- 17 रन

    गेंदबाज
    शाकिब अल हसन- ओवर-  1,  8  रन

  • India vs Bangladesh: भारत अब धीरे-धीरे 100 रन के करीब बढ़ रहा है. मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में सिर्फ 6 रन दिए.

    भारत का स्कोर- 92/2
    (ओवर- 11 )

    पहली गेंद-  1 रन
    दूसरी गेंद-  1 रन
    तीसरी गेंद-  0 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 2 रन 
    छठी गेंद-  1  रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 26 रन
    सूर्यकुमार यादव- 11 रन

    गेंदबाज
    मुस्तफिजुर रहमान- ओवर-  1,  6  रन

  • LIVE Ind vs Ban: केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान में इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव बैटिंग करने आए.

    भारत का स्कोर- 86/2
    (ओवर- 10 )

    पहली गेंद-  2 रन
    दूसरी गेंद-  विकेट  
    तीसरी गेंद-  1 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद-  2 रन 
    छठी गेंद-  4  रन

    बल्लेबाज
    विराट कोहली- 24 रन
    सूर्यकुमार यादव- 3 रन

    गेंदबाज
    शाकिब अल हसन- ओवर-  1, 10   रन, 1 विकेट

  • India vs Bangladesh: केएल राहुल ने हॉफ सेंचुरी लगाई और 50 रन बनाकर आउट हो गए.

  • India vs Bangladesh: विराट कोहली ने ओवर की शुरुआत चौके से की. चौथी गेंद पर राहुल ने नो गेंद पर छक्का लगाया. पांचवीं पर भी राहुल ने सिक्स लगाया. 6वीं गेंद पर चार रन लगाए. इस ओवर में कुल 24 रन आए.

    भारत का स्कोर- 76/1
    (ओवर- 9 )

    पहली गेंद-  4 रन
    दूसरी गेंद-  0 रन  
    तीसरी गेंद-  1 रन
    चौथी गेंद-  नो बॉल 6  रन
    पांचवी गेंद-  वाइद 
    छठी गेंद-   6 रन
    सातवीं गेंद- 4 रन
    आठवीं गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 48 रन
    विराट कोहली- 23 रन

    गेंदबाज
    मुस्तफिजुर रहमान- ओवर-  1, 24  रन

  • India vs Bangladesh: भारत ने इस ओवर में 9 रन बनाए और स्कोर को पचास रन के पार पहुंचाया.

    भारत का स्कोर- 51/1
    (ओवर- 8 )

    पहली गेंद-  2 रन
    दूसरी गेंद-  1 रन  
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  4  रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-   1 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 30 रन
    विराट कोहली- 18 रन

    गेंदबाज
    शाकिब अल हसन- ओवर-  1,  9 रन

  • Ind vs Ban LIVE: क्रीज पर अब राहुल और कोहली सेटल नजर आ रहे हैं. शुरुआती ओवर में राहुल ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए हैं. इस ओवर में विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली के 1017 रन हैं तो दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं.

    भारत का स्कोर- 42/1
    (ओवर- 7 )

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद-  2 रन  
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  0  रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद-  1  रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 23 रन
    विराट कोहली- 16 रन

    गेंदबाज
    तस्कीन अहमद- ओवर-  1, 5  रन

  • LIVE Ind vs Ban: पावरप्ले के आखिरी ओवर में भारत ने कुल 7 रन बनाए. अब राहुल और कोहली मैदान में सेटल नजर आ रहे हैं.

    भारत का स्कोर- 37/1
    (ओवर- 6 )

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन  
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  1  रन
    पांचवी गेंद- 4 रन
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 21 रन
    विराट कोहली- 13 रन

    गेंदबाज
    मुस्तफिजुर रहमान- ओवर-  1,  7  रन

  • Ind vs Ban LIVE: पांचवें ओवर की शुरुआत विराट कोहली ने शानदार तरीके से की. पहली दो गेंदों को कोहली ने सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया.

    भारत का स्कोर- 30/1
    (ओवर- 5 )

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन 
    तीसरी गेंद-  0 रन
    चौथी गेंद-  0  रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 18 रन
    विराट कोहली- 9 रन

    गेंदबाज
    तस्कीन अहमद- ओवर-1 ,  8 रन 

  • Ind vs Ban LIVE: भारत को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बन गए.  राहुल ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका और 5वीं पर शानदार छक्का लगाया.  

    भारत का स्कोर- 22/1
    (ओवर- 4 )

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- विकेट  
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-   4 रन
    पांचवी गेंद- 6 रन
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 18 रन
    विराट कोहली- 1 रन

    गेंदबाज
    हसन महमूद- ओवर-1 ,  11 रन , 1 विकेट

  • Ind vs Ban Match Score: कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट. विराट कोहली मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे.

  • LIVE Ind vs Ban: कप्तान रोहित शर्मा तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बाल-बाल बच गए. बाउंड्री पर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया. तस्कीन के इस ओवर में बांग्लादेश को बड़ा विकेट मिल सकता था.

    भारत का स्कोर- 11/0
    (ओवर- 3 )

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन 
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  1 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-   0 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 2 रन
    केएल राहुल- 8 रन

    गेंदबाज
    तस्कीन अहमद- ओवर-1 , 1  रन

  • LIVE Score IND vs Ban: दूसरे ओवर में बांग्लादेश की तरफ से एक नो बॉल फेंकी गई लेकिन केएल राहुल उसका फायदा नहीं उठा पाए. उस गेंद पर भारत ने एक भी रन नहीं बनाया. हालांकि पांचवीं गेंद पर राहुल ने एक खूबसूरत गगनचुंबी छक्का लगाया.

    भारत का स्कोर- 10/0
    (ओवर- 2 )

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- नो बॉल 
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद-  6 रन
    सातवीं गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 1 रन
    केएल राहुल- 8 रन

    गेंदबाज
    शोरिफुल इस्लाम- ओवर-1 ,  9 रन

  • Ind vs Ban LIVE: भारत के लिए मैदान में के एल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा मैदान में बैटिंग करने उतरे. भारत ने आज टीम में दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है.

    भारत का स्कोर- 1/0
    (ओवर- 1 )

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवी गेंद- 1 रन
    छठी गेंद-  0 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 0 रन
    केएल राहुल- 1 रन

    गेंदबाज
    तस्कीन अहमद- ओवर-1  , 1 रन

  • Ind vs Ban LIVE: भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11  मुकाबला हुआ है. इसमें 10 में भारत और 1 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है. इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक विश्व कप में तीन टी-20 मैच हुए हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है.

  • Ban Playing XI: नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद.

     

  • Ind vs Ban playing XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,  दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.

  • India vs Bangladesh: बांग्लादेश के साकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. अब भारत पहले बल्लेबाजी करेगा. भारत की कोशिश बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी.

  • Ind vs Ban Playing 11

    Bangladesh: नजमुल शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, यासिर अली, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोसादेक हुसैन, हसन महमूद

  • Ind vs Ban Playing 11

    India: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, हुड्डा, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक, अश्विन/अक्षर पटेल, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

  • Ins Vs Ban Live Streaming

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आधिकारिक प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ भारत और पाकिस्तान के इस मैच को देख सकते हैं.

  • IND vs BAN Dream11 Prediction

    कप्तान- हार्दिक पांड्या

    उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव

    विकेटकीपर- ऋषभ पंत

    बल्लेबाज- रोहित शर्मा, लिटन दास, केएल राहुल, विराट कोहली

    ऑलराउंडर- शाकिब

    गेंदबाज- मुस्ताफिजुर, तस्कीन अहमद, अर्शदीप

  • Ind Vs Ban: मैच के दौरान बारिश की संभावना

    मौसम विभाग ने एडिलेड में बुधवार को बारिश की संभावना जताई है. अब ऐसे में संकट इस बात का है कि मैच के दौरान अगर बारिश जारी रही तो भारत का टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का खेल बिगड़ सकता है. ऐसी संभावना है कि भारत और बांग्लादेश का मैच बारिश की वजह से पूरी तरह से स्थगित हो सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link