IND Vs ZIM Match Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से दी करारी मात, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला
IND Vs ZIM Match Highlights: ग्रुप में टॉप पर बने रहने के लिए भारत को ये मैच जीतना जीतना बहुत जरूरी है. मैच से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए बनें रहे हमारे साथ..
पटना: India vs Zimbabwe Live Score Updates T20 World Cup 2022, Today's Match, 6 Novemeber: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत सुपर 12 के अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) से रविवार(6 नवंबर) को एक दूसरे से टकराएंगी. ग्रुप में टॉप पर बने रहने के लिए भारत को ये मैच जीतना जीतना बहुत जरूरी है. पिछले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया था. ऐसे में भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर अपने ग्रुप में टॉप रहने की होगी. मैच से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए बनें रहे हमारे साथ..
नवीनतम अद्यतन
जिम्बाब्वे का स्कोर-111 आलआउट
(ओवर-17.2 )पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- आउटचतारा:0 रन
मुजरबानी;0 रन
गेंदबाज
अक्षर: 3.2 ओवर 40 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर-111/9
(ओवर-17.0 )पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद-वाइड
पांचवी गेंद: आउट
छठी गेंद- 0 रन
सातवीं गेंद-0 रन
बल्लेबाज
चतारा:0 रन
मुजरबानी;0 रन
गेंदबाज
हार्दिक:3 ओवर 16 रन 2विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर-106/8
(ओवर-16.0 )पहली गेंद- आउट
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद-1 रन
पांचवी गेंद: आउट
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
चतारा:0 रन
सिकंदर रजा-31 रन
गेंदबाज
अश्विन:4 ओवर 22 रन 3 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर-104/6
(ओवर-15.0 )पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद-1 रन
पांचवी गेंद: 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
वेलिग्टन:1 रन
सिकंदर रजा-30 रन
गेंदबाज
अक्षर:3 ओवर 36 रनजिम्बाब्वे का स्कोर- 94/6
(ओवर-14.0 )पहली गेंद- वाइड
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- आउट
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद: 0 रन
छठी गेंद- 0 रन
सातवीं गेंद-0 रन
बल्लेबाज
वेलिग्टन:0 रन
सिकंदर रजा-23 रन
गेंदबाज
अश्विन:3 ओवर 20 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 94/5
(ओवर-13.0 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद: 4 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
बर्ल:35 रन
सिकंदर रजा-22रन
गेंदबाज
अक्षर पटेल: 2 ओवर 28 रनजिम्बाब्वे का स्कोर- 81/5
(ओवर-12.0 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद: 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
बर्ल:26 रन
सिकंदर रजा-18 रन
गेंदबाज
अश्विन: 2 ओवर 18 रनजिम्बाब्वे का स्कोर- 75/5
(ओवर-11.0 )
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद: 6 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
बर्ल:21 रन
सिकंदर रजा-18 रन
गेंदबाज
अक्षर: 1 ओवर 16 रनजिम्बाब्वे का स्कोर- 59/5
(ओवर-10.0 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद-4 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
बर्ल:14 रन
सिकंदर रजा-9 रन
गेंदबाज
अश्विन: 1 ओवर 12 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 47/5
(ओवर-9.0 )पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- वाइड
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद-0 रन
छठी गेंद- 4 रन
सातवीं गेंद: 1 रनबल्लेबाज
बर्ल:8 रन
सिकंदर रजा-3 रन
गेंदबाज
हार्दिक: 2 ओवर 12 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 39/5
(ओवर-8.0 )पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- आउट
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद-0 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
बर्ल:1 रन
सिकंदर रजा-3 रन
गेंदबाज
शमी: 2 ओवर 14 रन 2 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 32/4
(ओवर-7.0 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- नो बॉल
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद-आउट
छठी गेंद- 0 रनसातवीं गेंद-0 रन
बल्लेबाज
टोनी मुन्योन्गा:1 रन
सिकंदर रजा-1 रन
गेंदबाज
हार्दिक: 1 ओवर 4 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 28/3
(ओवर-6.0 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद-0 रन
छठी गेंद- आउटबल्लेबाज
क्रेग एर्विन-12 रनगेंदबाज
मोहम्मद शमी: 1 ओवर 7 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 21/2
(ओवर-5.0 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 3 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
विलियम्स-5 रन
क्रेग एर्विन-11 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार: 3 ओवर 11 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 13/2
(ओवर-4.0 )पहली गेंद- वाइड
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रन
सातवीं गेंद: 0 रनबल्लेबाज
विलियम्स-4 रन
क्रेग एर्विन-4 रनगेंदबाज
अर्शदीप सिंह: 2 ओवर 9 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 6/2
(ओवर-3.0 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- वाइड
सातवीं गेंद: 1 रनबल्लेबाज
विलियम्स-3 रन
क्रेग एर्विन-0 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार: 2 ओवर 4 रन 1 विकेटजिम्बाब्वे का स्कोर- 2/2
(ओवर-2.0 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- वाइड
पांचवी गेंद- विकेट
छठी गेंद- 0 रन
सातवीं गेंद-1 रनबल्लेबाज
विलियम्स-1 रन
क्रेग एर्विन-0 रनगेंदबाज
अर्शदीप: 1 ओवर 3 रन 1 विकेटIND vs ZIM Live Score: 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे का पहला विकेट पारी की पहली गेंद पर ही गिरा.
जिम्बाब्वे का स्कोर- 0/1
(ओवर-1.0 )पहली गेंद- विकेट
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद-बल्लेबाज
रेजिस चकबवा-0 रन
क्रेग एर्विन-0 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार: 1 ओवर 0 रन 1 विकेटIND vs ZIM Live Score: पारी के आखिरी ओवर में भारत ने कुल 21 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव ने टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक लगाया. अब जिम्बाब्वे 187 को जीत के लिए रन बनाने होंगे.
भारत का स्कोर- 186/4
(ओवर-20 )पहली गेंद- नो बॉल
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- विकेट
चौथी गेंद- 1 वाइद
पांचवी गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 2 रन
सातवीं गेंद-4 रन
आठवीं गेंद- 6 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-61 रन
अक्षर पटेल-0 रनगेंदबाज
नगारवा-ओवर- 1, 21 रन, 1 विकेटIndia vs Zimbabwe live updates: पारी के 19वें में कुल 13 रन बने. पांड्या ने ओवर की शुरुआत ही चौका मारकर की.
भारत का स्कोर- 165/4
(ओवर-19 )पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-43 रन
पांड्या- 18 रनगेंदबाज
नगारवा-ओवर- 1, 13 रनIndia vs Zimbabwe Live Score: इस ओवर में कुल 15 चार रन बने.
भारत का स्कोर- 152/4
(ओवर-18 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 6 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-37 रन
पांड्या- 11 रनगेंदबाज
चतारा-ओवर- 1, 15 रनIndia vs Zimbabwe Live Score: इस ओवर में कुल 12 चार रन बने.
भारत का स्कोर- 137/4
(ओवर-17 )पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-24 रन
पांड्या- 9 रनगेंदबाज
नगारवा-ओवर- 1, 12 रनLive Score India vs Zimbabwe: इस ओवर में कुल 18 चार रन बने.
भारत का स्कोर- 125/4
(ओवर-16 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-14 रन
पांड्या- 12 रनगेंदबाज
मुजारबानी-ओवर- 1, 18 रनIndia vs Zimbabwe Live Score: इस ओवर में कुल चार रन बने.
भारत का स्कोर- 107/4
(ओवर-15 )पहली गेंद- वाइद
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1रन
छठी गेंद- 1 रन
सातवीं गेंद- 0 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-9 रन
पांड्या- 4 रनगेंदबाज
मसाकाद्जा-ओवर- 1, 4 रनIndia vs Zimbabwe Live Score: भारत को लगातार झटका लग रहा है.
भारत का स्कोर- 103/4
(ओवर-14 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- वाइद
चौथी गेंद- विकेट
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- वाइद
सातवीं गेंद- 0 रन
आठवीं गेंद-1 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-4 रन
पांड्या- 1 रनगेंदबाज
विलियम्स-ओवर- 1, 5 रन, 1 विकेटInd vs Zim: पंत तीन रन बनाकर विलियम्स का शिकार बने. उनके बाद अब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए हैं.
Live Score India vs Zimbabwe: भारत ने ओवर में 9 रन बनाए और एक विकेट गंवा दिया.
भारत का स्कोर- 98/3
(ओवर-13 )पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- विकेट
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
सूर्य कुमार यादव-3 रन
पंत- 2 रनगेंदबाज
रजा- ओवर- 1, 9 रन, 1 विकेटLive Score India vs Zimbabwe: भारत की तरफ से राहुल ने इस मैच में पचास रन बनाए. लेकिन छक्का मारकर पचास रन पूरा करने के तुरंत बाद राहुल बाउंड्री पर कैच थमा बैठे.
Live Score India vs Zimbabwe: भारत ने इस ओवर में चार रन बनाए और एक विकेट गंवा दिया.
भारत का स्कोर- 89/2
(ओवर-12 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- विकेट
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
राहुल-45 रन
सूर्य कुमार यादव-2गेंदबाज
विलियम्स- ओवर- 1, 4 रन, 1 विकेटIndia vs Zimbabwe Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिर गया. कोहली 26 रन बनाकर आउट हो गए. उनके जगह अब सूर्य कुमार यादव मैदान में बैटिंग करने आए हैं.
Ind vs Zim Live: केएल राहुल अपने अर्धशतक से 6 रन दूर हैं. इस ओवर में कुल 6 रन आए.
भारत का स्कोर- 85/1
(ओवर-11 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
राहुल-44 रन
कोहली-25 रनगेंदबाज
रजा- ओवर- 1, 6 रनIndia vs Zimbabwe Live Score: पारी के दसवें ओवर में भारत ने 8 रन बनाए. राहुल धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. कोहली-राहुल के बीच 50 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर- 79/1
(ओवर-10 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
राहुल-41 रन
कोहली-21 रनगेंदबाज
चतारा- ओवर- 1, 8 रनIND vs ZIM Live Score: रजा ने ओवर में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ तीन रन दिए.
भारत का स्कोर- 71/1
(ओवर-9 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
राहुल-35 रन
कोहली-20 रनगेंदबाज
रजा- ओवर- 1, 3 रनLive Score India vs Zimbabwe: केएल राहुल पूरे रंग में दिख रहे हैं. राहुल ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका मार अपने इरादे साफ कर दिए किए हैं. इस ओवर में कुल 14 रन आए.
भारत का स्कोर- 68/1
(ओवर-8 )पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- रनबल्लेबाज
राहुल-34 रन
कोहली-18 रनगेंदबाज
बर्ल- ओवर- 1, 14 रनIndia vs Zimbabwe Live Score: इस ओवर में कुल आठ रन आए, जिसमें कोहली का एक चौका भी शामिल है.
भारत का स्कोर- 54/1
(ओवर-7 )पहली गेंद-0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
राहुल-21 रन
कोहली-17 रनगेंदबाज
साकाद्जा- ओवर- 1, 8 रनLive Score India vs Zimbabwe: भारत ने ओवर में कुल 10 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 46/1
(ओवर-6 )पहली गेंद-0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 3 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
राहुल-20 रन
कोहली-10 रनगेंदबाज
मुजारबानी- ओवर- 1, 10 रनIndia vs Zimbabwe Live Score: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे. उन्होंने आते ही पहली गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. भारत ने ओवर में कुल 5 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 36/1
(ओवर-5 )पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
राहुल-14 रन
कोहली-6 रनगेंदबाज
चतारा- ओवर- 1, 5 रनLive Score India vs Zimbabwe: भारत धीमी शुरुआत के बाद अब तेज रन बना रहा है. चौथे ओवर में भारत ने कुल 13 रन बनाए. इस ओवर में एक विकेट भी गिरा. रोहित शर्मा ओवर की पांचवीं गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत का स्कोर- 31/1
(ओवर- 4 )पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- वाइद
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- आउट
सातवीं गेंद-4 रनबल्लेबाज
राहुल-11 रन
कोहली-4 रनगेंदबाज
मुजारबानी- ओवर- 1, 13 रनIndia vs Zimbabwe live updates: तीसरे ओवर में भारत ने तेज बैटिंग की और कुल 12 रन बनाए. भारत इस मैच में बड़ी जीत हासिल करने उतरा है.
भारत का स्कोर- 18/0
(ओवर- 3 )पहली गेंद- 3 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
राहुल-11 रन
रोहित- 7 रनगेंदबाज
नगारवा- ओवर- 1, 12 रनIndia vs Zimbabwe live updates: पहला ओवर मेंडन गया और दूसरे ओवर में सिर्फ 6 रन आए. शुरुआती दोनों ओवर में जिम्बाब्वे में ठीक गेंदबाजी की है.
भारत का स्कोर- 6/0
(ओवर- 2 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
राहुल-1 रन
रोहित- 5 रनगेंदबाज
चतारा- ओवर- 1, 6 रनIND vs ZIM Live Score: भारत की तरफ से राहुल और रोहित मैदान में उतरे.
भारत का स्कोर- 0/0
(ओवर- 1 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
राहुल- 0 रन
रोहित- 0 रनगेंदबाज
रिचर्ड नगारवा- ओवर- 1, 0 रनInd vs Zim: भारत को ग्रुप में टॉप पर बने रहने के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है. टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है. आज दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब टॉस जीतने के बाद भारत की निगाह बड़ा स्कोर बनाने की होगी.
Zimbabwe (Playing XI): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी.
India (Playing XI): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
Ind Vs Zim Probable Playing XI:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंहInd Vs Zim
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले सुपर 12 के अंतिम मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. भारत ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. दिन के पहले मैच नीदरलैंड मे दक्षिण अफ्रिका को हराकर उसे वर्ल्ड कप बाहर का रास्ता दिखा दिया है.Ind Vs Zim Dream 11
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), क्रेग एर्विन, सूर्यकुमार यादव, विलियम्स
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई छतरIND vs BAN T20 Live Streaming
इस मैच का प्रसारण डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है. डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए भी इस मैच को देख सकते हैं.Ind Vs Zim: कितने बजे से खेला जाएगा ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी 20 वर्ल्ड कप सुपर 12 अंतिम मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.