India vs South Africa 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले में रोमांच तीसरा डोज देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सूर्यकुमार यादव की टीम ने आउट ऑफ सिलेबस बैटिंग की. चौथे टेस्ट में भारत ने रन से मुकाबले को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है.
Trending Photos
India vs South Africa 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले में रोमांच तीसरा डोज देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सूर्यकुमार यादव की टीम ने आउट ऑफ सिलेबस बैटिंग की. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दीं. चौथे टी20 में टीम इंडिया ने रन से बड़ी जीत दर्ज की. सूर्या एंड कंपनी ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है.
संजू सैमसन का तूफानी शतक
संजू सैमसन पिछले दो मैच डक आउट होने के बाद खूब चर्चा में थे. उनके नाम कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड्स भी दर्ज हो गए. लेकिन किसे पता था कि ये एक बार फिर सुनामी आने से पहले की शांति है. चौथे टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीता और संजू ने पहला ओवर शांति से निकाला. लेकिन अगले ही ओवर में सैमसन बुरी तरह टूट पड़े. उन्होंने महज 56 गेंद में 109 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में 9 छक्के और 6 चौके देखने को मिले.
तिलक वर्मा ने 2 दिन में की बराबरी
संजू सैमसन का साथ देने उतरे तिलक वर्मा ने भी संजू का बेहतरीन अंदाज में साथ दिया. तिलक ने चौको-छक्कों की बारिश से सभी की आंखे चकाचौंध कर दीं. 22 साल के युवा खिलाड़ी ने महज 47 गेंद में 120 रन ठोक डाले जिसमें 9 चौके और 10 छक्के देखने को मिले. उन्होंने लगातार दूसरी सेंचुरी ठोक महज 2 दिन में ही संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. तिलक टी20 में लगातार दो सेंचुरी जमाने वाले दूसरे भारतीय साबित हुए. दोनों खिलाड़ियों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के दम पर टीम ने दूसरा सबसे बड़ा टोटल 283 बनाया.
ये भी पढ़ें.. IND vs SA: संजू सैमसन के पास सेंचुरी का गजब 'टॉनिक', क्यों हो रहे थे डक आउट? शतक के बाद खोला राज
135 रन से जीता मैच
आतिशी बैटिंग के बाद घातक गेंदबाजी भी देखने को मिली. भारतीय गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज भीगी बिल्ली साबित हुए. महज 10 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स (43), डेविड मिलर (36) और मार्को यान्सन ने टीम की लाज बचाने की कोशिश की लेकिन जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए. भारत ने सूर्या की कप्तानी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. 135 रन से मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा किया.