Bihar News Live Updates: तेजस्वी यादव के सामने TET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, की नौकरी की मांग

Bihar News Live Updates: बिहार में उपचुनाव को लेकर प्रचार आज आखिरी दिन है. महागठबंधन और राजद ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, राज्य में अपराध के मामले भी सामने आ रहे हैं.

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का काम तेजी से जारी है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरी हुई हैं. आपको बता दें कि मोकामा और गोपालगंज में होनेवाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. ऐसे में चिराग पासवान के द्वारा भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की घोषणा के साथ ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है और उन्होंने कहा कि इसमें आश्चर्य नहीं है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्होंने बीजेपी के कहने पर ही उम्मीदवार उतारे थे. 

नवीनतम अद्यतन

  • नव नालंदा महाविहार में विदेशी छात्रों और शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है. नालंदा महाविहार में 50 से ज्यादा विदेशी छात्र हैं, उनको बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों को कार्य करने नहीं दिया जा रहा है. महाविहार में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. इससे देश की छवि विदेश में धूमिल होगी. ऐसा दैनिक कर्मियों ने किया है.

     

  • Bihar News in hindi: गोपालगंज में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सभा में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे.

     

  • Patna News: नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने से बिहार के बांका निवासी सोनू ठाकुर जी की मृत्यु दुःखद. उनके परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रु० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा.  स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को दिल्ली सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करने को कहा है.'

  • Bihar News in hindi: छठ पूजा के दौरान डूबने से कई लोगों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और  मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने का तुंरत निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

     

  • Bihar Mokama Bypoll 2022: नालंदा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पर चुटकी लेते हुए कहा कि सब जातियों के अपराधी उपचुनाव को लेकर मोकामा पहुंच रहे है. यादव के लोग ललन सिंह को जिताने की बात कर रहे हैं. वहीं भूमिहार के लोग अनंत सिंह को जिताने की बात कर रहे है.  मोकामा उपचुनाव में सब बटवारा पहले ही हो चुका है. 

  • Bihar Mokama Bypoll 2022: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बाढ़ में कहा कि बीजेपी जुमलेबाजी की सरकार है. उन्होंने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है यहां सिर्फ औपचारिकता है जीत का सर्टिफिकेट मिलने की.

     

  • Bihar News in hindi: बिहार के नवादा के हिसुआ बाजार में गैस सिलेंडर फटने से अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार की रात गंभीर रूप से झुलसे पिंटू कुमार ने भी दम तोड़ दिया. इसके पहले आलोक कुमार, उनकी पत्नी अनुराधा कुमारी व पुत्र मिथुन कुमार की मौत हो चुकी है.

  • कपड़ा सुखाने को लेकर भाइयों में हुई हिंसक झड़प
    Bihar News:
    सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव गांव में भाई-भाई के बीच कपड़ा सुखाने को लेकर हिंसक झड़प हो गई,जिसमें चार भाई घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल शंभू महतो का पुत्र संजय महतो, पत्नी सीमा देवी, अखिलेश कुमार व मनु महतो का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस मामले में एक पक्ष से संजय महतो धामू महतो सहित अन्य पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर देने का आरोप लगाया है. वही दूसरे पक्ष से अखिलेश कुमार ने संजय महतो पर आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के साथ मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

  • Bihar News in hindi: मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना होगी. मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. बांस बल्ले के जरिए टेंट लगाए जा रहे हैं. मोकामा विधानसभा चुनाव की मतगणना 6 नवंबर को होनी है.

  • Bihar Politics: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने चिराग पासवान के बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर कहा, 'वो सब दिनों से कमल खिलाते रहे हैं. साल 2020 में ही बीजेपी ने चिराग मॉडल का उपयोग किया था. हम शुरू से कह रहे हैं और अब ये सामने आ गया है.'

     

  • Bihar News: बिहार के सहरसा में जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. गोली लगने से घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलहमपुर वार्ड नंबर 3 की है.

  • Bihar News in hindi: मुंगेर के गंगटा खड़गपुर मुख्य मार्ग के वनहरा चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना गंगटा थाना क्षेत्र के बनरहरा चौक के समीप की है.

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ज्यादा डर इस बात का है कि उनके माता पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे हैं और गोपालगंज के लिए कुछ नहीं किया है. थावे मंदिर हमेशा जाते थे लेकिन कोई काम नहीं हुआ. एनडीए की सरकार में नारायण प्रसाद पर्यटन मंत्री बने तब मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 60 करोड़ का डीपीआर बना. वहीं उनके माता पिता के राज में किसी की औकात नहीं थी कि वो जादोपुर जाये. यह डर का माहौल था. मेडिकल कॉलेज मंगल पाण्डेय की देन है. वहां सड़कें नंदकिशोर यादव ने बनवाई. राजद के द्वारा कराये गए एक भी विकास कार्य कोई बता दे. 

  • उपचुनाव को लेकर HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान का बडा बयान कहा, भाजपा यदि दो दिन के भीतर सबके खाते में 15-15 लाख रुपया डाल दे, एक करोड़ सरकारी नौकरियां दे दे, बिहार को स्पेशल स्टेटस दे दे तो हम भी उपचुनाव में भाजपा का साथ देंगे. एक नेता केन्द्र में मंत्री बनने के लिए भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, हमें देश की चिंता है, बेरोजगारों की चिंता है, छात्र-नौजवानों की चिंता है इसलिए हम भाजपा का विरोध कर रहे हैं. 

     

  • AIMIM का थावे होम गार्ड मैदान में चुनावी सभा आज. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान व प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम का संयुक्त चुनावी सभा. अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के पक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित होगी सभा. 

  • मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रचार अभियान आज मनोज तिवारी और तारकिशोर प्रसाद करेंगे 11 बजे पंडारक दक्षिणी में जनसभा को संबोधित. मोकामा पूर्वी में तारकिशोर प्रसाद और मनोज तिवारी का दोपहर में रोड शो. गोपालगंज विधानसभा में आज यादवगंज में बीजेपी की आमसभा 12 बजे यादवगंज में संजय जायसवाल,रे णु देवी, चिराग पासवान और पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद सभा को करेंगे संबोधित. 11 बजे थावे में सुशील कुमार मोदी की सभा 1 बजे दिन में गोपालगंज में रोड शो करेंगे सुशील कुमार मोदी. 

  • बिहार में 2 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले मालूम हो गया है कि वे दोनों जगह चुनाव हार रहे हैं लिहाजा वे चुनाव प्रचार में नहीं गए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अपने खुफिया रिपोर्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोकामा और गोपालगंज की स्थिति का पहले ही आभास हो गया और उनका गठबंधन दोनों जगह हार रहा है इसलिए मुख्यमंत्री वहां नही जा रहे हैं. 

     

  • दानपुर के मनेर के सराय में एक युवक की गोली मारकर हत्या, मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद की वजह से की गई हत्या, मृतक की पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई. महुआरी गांव का रहनेवाला है मृतक, पुलिस जांच में जुटी.

  • गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज शाम 5 बजे थम जायेगा प्रचार, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी करेंगे रोड शो. चिराग पासवान चुनावी सभा को करेंगे संबोधित. 

     

  • बिहार में 9 नवंबर से मतदाता सूची के दोबारा निरिक्षण का काम होगा शुरू. चुनाव आयोग ने जारी किया निर्देश. अब डाकिया, ANM और आंगनबाड़ी सेविका भी प्रक्रिया में होंगी शामिल. आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर को दिए निर्देश. 

  • Bihar By Election : गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन. राजद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए जाएंगे महागठबंधन के बड़े नेता. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दूसरी बार जाएंगे मोकामा और गोपालगंज. दोनों विधानसभा क्षेत्र में होंगी तेजस्वी यादव की जनसभा. तेजस्वी यादव के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा भी रहेंगे. मोकामा के मकेर और घोसवरी में करेंगे चुनावी सभा, गोपालगंज के उचकागांव में भी सभा.  

     

  • Bihar News: बिहार में रविवार और सोमवार को डूबने से 30 लोगों की मौत. छठ पर्व के दौरान हुआ ये सारा हादसा. स्नान करने, घाटों की सफाई के दौरान ये हादसे हुए. पटना, सहरसा, बांका, पूर्णिया सहित दूसरे जिलों में भी इन हादसों में लोगों ने गंवाई जान. 

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो जारी करते हुए मोकामा से राजद उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए वोट मांगा है. सीएम ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो नीलम देवी के लालटेन छाप के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा मतों से उन्हें विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि वो मोकामा में चुनाव प्रचार के लिए आना चाहते थे, मगर खराब स्वास्थ्य के कारण चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पाएंगे. 

  • Bihar News in hindi: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट का समर्थन कर दिया है. चिराग ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया है. 

  • नीतीश बोले 2017 में हमने जो गलती की थी अब हम लोग छोड़ कर वापस आ गए हैं 

    Patna News: नीतीश ने कहा कि चिराग पासवान अभी बच्चा है. उन्होंने रामविलास पासवान की दूसरी शादी का भी जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में जाकर दूसरा विवाह किये थे. जब रहते थे तो हम जाते रहते थे. हमारा रिश्ता उनसे बहुत पुराना है. वह नहीं रहे यह दुखद है. अब यह लड़का बच्चा जो भी बोल रहा है, बोले..! हमारी पार्टी की राय हुई तो हम अलग हुए. 2017 में हमने जो गलती की थी अब हम लोग छोड़ कर वापस आ गए हैं अपनी जगह पर.

  • रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर भी नीतीश ने कसा तंज
    Bihar News:
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही बीजेपी के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने चिराग के साथ-साथ उनके पिता रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमने रामविलास पासवान को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि समर्थन भी दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link