Aam Budget 2023 Live: टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
Aam Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज साल 2023 2024 के लिए देश के सामने बजट पेश करेंगी. यह उनका पांचवा बजट है. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है, ऐसे में सभी की निगाह इसी पर टिकी हुई है.
Union Budget 2023 India Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज साल 2023 2024 के लिए देश के सामने बजट पेश करेंगी. यह उनका पांचवा बजट है. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है, ऐसे में सभी की निगाह इसी पर टिकी हुई है. इस बार भी यूनियन बजट पेपरलैस होगा.
बजट सत्र से पहले PM मोदी ने कहा था कि पूरी दुनिया की निगाह इस समय भारतीय बजट पर लगी हुई है. पूरी दुनिया की डांवाडोल आर्थिक परिस्थिति में भारत का बजट जनता की आशाओं, आकांक्षाओं को पूरा करेगा.
नवीनतम अद्यतन
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नौकरीपेशा कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के लिए नई कर व्यवस्था में मानक कटौती को बढ़ाकर 52,500 रुपया करने का प्रस्ताव.
Aaj Ka Budget 2023:
नया टैक्स स्लैब
0 से 3 लाख रुपये - शून्य
3 से 6 लाख रुपये - 5%
6 से 9 लाख रुपये - 10%
9 से 12 लाख रुपये - 15%,
12 से 15 लाख रुपये-20 %
15 लाख से ऊपर- 30%Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्टार्टअप के आयकर लाभ को एक साल के लिये बढ़ाने का प्रस्ताव.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र मार्च, 2025 तक उपलब्ध होगा, महिला या लड़की के नाम पर दो लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स अपील के निपटारे के लिए 100 ज्वाइंट कमिशनर नियुक्त होंगे घरों पर कैपिटल गेन छूट की सीमा ~10 Cr तय होगी नए टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट की सीमा ~5 Lk से ~7 Lk कर दी है.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के लिये 10 हजार रुपये टीडीएस की न्यूनतम सीमा हटाने का प्रस्ताव है.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2022 में डिजिटल लेनदेन की संख्या 76 प्रतिशत बढ़ी, इसके मूल्य में 91 प्रतिशत की वृद्धि, राजकोषीय समर्थन जारी रहेगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों के कामकाज में सुधार के लिए बैंकिंग नियमन अधिनियम, आरबीआई अधिनियम में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिये आयात पर सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र के नियामकों को विभिन्न आवेदनों पर कार्रवाई के लिए समयसीमा तय की जाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 5जी सेवाओं के लिए एप्लिकेशन विकसित करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगीं.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना में 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राजकोषीय घाटा 2023-24 में 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान 2025-26 तक 4.5 प्रतिशत से नीचे लाया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक प्रबंधन में सुधार के लिये कानून में संशोधन किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिलाओं के लिये महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी, ब्याज 7.5 प्रतिशत होगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रदूषणकारी वाहनों को हटाने के लिए पुराने सरकारी वाहनों एवं एंबुलेंस को बदलने के लिए कोष आवंटित किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन कार्ड का उपयोग निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणाली में पहचान पत्र के रूप में किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 10 हजार जैविक कच्चा माल संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन साल ‘अमृत धरोहर’ योजना लागू की जाएगी जिसमें दलदली जमीन, इको-टूरिज्म और स्थानीय समुदायों को रोजगार देने पर ध्यान दिया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 50 लाख टन सालाना उत्पादन का लक्ष्य, ऊर्जा सुरक्षा के लिये 35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपये का निवेश.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गिफ्ट आईएफएससी में व्यापार को बढ़ावा देने के लिये कई कदम उठाए जाएंगे, राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री स्थापित की जाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुल 47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई के लिये नई कर्ज गारंटी योजना शुरू की जाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा किप्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 10 हजार जैविक कच्चा माल संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को नवीनीकृत किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में 'हरित वृद्धि' पर ध्यान, जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल घटाने के लिए 19,700 करोड़ रुपये के कोष से कार्यक्रम चलाया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय डाटा संचालन नीति लाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि वाहन कबाड़ नीति के लिये पर्याप्त कोष का प्रावधान किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि हरित वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये हरित ऋण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं पर आधारित 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी, नए कारोबारी अवसरों और रोजगार सृजन का आधार तैयार होगा
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास के लिए बढ़ाया गया 10 लाख करोड़ का खर्च जीडीपी का 3.3 प्रतिशत होगा.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी. ये तीन अलग-अलग प्रमुख संस्थानों में स्थापित होंगे. कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि ठेकों से जुड़े विवादों के निपटान के लिये स्वैच्छिक समाधान योजना लायी जाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि राज्यों और शहरों को नगरीय योजना बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मोटे अनाजों को 'श्री अन्न' का नाम दिया जाएगा, भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित उत्कृष्टता केंद्र काम करेगा.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके. अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्षों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारतीय मिलेट्स अनुसंधान संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन दिया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि कर्ज लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा देने का फैसला ख़ीऊआ गया है. इससे देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अत्यधिक आकर्षण मिलेगा. पर्यटन में दोहन की अपार संभावनाएं हैं.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर के विकास पर जोर दिया जाएगा. सरकार की नीतियों में वंचितों को वरीयता दी जाएगी.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान की शुरुआत की जा रही है. सदियों तक शिल्पकारों ने अपने हाथों से चीजें रचकर भारत को प्रसिद्धि दिलाई है. वो जो बनाते हैं, उसमें आत्मनिर्भर भारत की सच्ची आत्मा है. इस नई योजना के जरिए उनकी बनाई चीजों की गुणवत्ता में सुधार आएगा और बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ेगी. इसमें उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, ब्रांड प्रमोशन होगा. इसमें बड़े पैमाने पर महिलाओं, अन्य पिछड़ा वर्ग को फायदा मिलेगा. सरकार इस समय हरित ईंधन, हरित ऊर्जा, हरित खेती जैसी कई योजनाएं पर ध्यान दे रही है.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि अमृत काल के लिए हमारी नज़र में मजबूत पब्लिक फाइनेंस और एक मजबूत फाइनेंस सेक्टर के साथ एक टेक्नोलॉजी-संचालित और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था है. सबका साथ, सबका प्रयास से इस जनभागीदारी को प्राप्त करने के लिए यह जरूरी भी है.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है. हमें उम्मीद है कि पिछले बजट के दौरान रखी गई नींव को मजबूत करने में हमें मदद मिलेगी. हम ऐसे समग्र और खुशहाल भारत का दृष्टिकोण रखते हैं, जिसमें विकास का फायदा सभी वर्गों को हो.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे आया है.
Aaj Ka Budget 2023: अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस समय वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में देश की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है.
Aaj Ka Budget 2023:
अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कोरोना के दौरान हमने ये सुनिश्चित किया कि कोई भूखा ना रहे. 28 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया है. दो लाख करोड़ रुपये की खर्च कर अगले एक साल में हम जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जाएगा. हमारे प्रयासों की वजह से 2014 के बाद से लोगों का जीवन बेहतर हुआ है.
Aaj Ka Budget 2023:
अपने भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता हुआ सितारा है. देश की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है. दुनिया में सुस्ती के बाद भी देश की विकास दर सात फीसदी है.
Aaj Ka Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया.गरीब और मध्यम वर्ग को राहत की घोषणओं इस बार का इंतजार है.
Aam Budget 2023 Live:संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ देर में पेश होगा आम बजट
Aaj Ka Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवां बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंची गई हैं.
Aaj Ka Budget 2023:
केंद्रीय बजट 2023 की प्रतियां संसद में पहुंच गई हैं. 11 बजे केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
Budget 2023:PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद में हो रही है. बजट 2023 को मंजूरी दिए जाने के बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा.
Budget 2023: मोदी सरकार के इस बजट से लोगों और कॉर्पोरेट सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं.
Budget 2023: PM मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. कुछ देर में ही कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो जाएगी.
आम बजट 2023: पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई है.
Aam Budget 2023
केंद्रीय बजट 2023 की घोषणा अब कुछ ही घंटों में देश के लिए की जाएगी। बजट सभी के लिए सबसे आवश्यक घटनाओं में से एक है, खासकर करदाताओं और निवेशकों के लिए। पिछले वर्षों के बजट को देखें तो निफ्टी में बदलाव -5.84% से +4.74% के बीच रहा।
Budget 2023 Live: केंद्रीय बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Budget 2023 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी.
Budget 2023 Live: राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. इसके बाद वो केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेगी. वो इसके बाद केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेगी.
Budget 2023 Live: प्रस्तावित कार्यक्रम
09:00 बजे वित्त मंत्री गेट no. 2 के बाहर बजट डॉक्यूमेंट और अपनी टीम के साथ फोटो क्लिक कराएंगी
इसके बाद सुबह 9:25 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से बजट की औपचारिक मंजूरी ली जाएगी
फिर 10:00 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन आएंगी.
इसके बाद 10:10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें बजट को कैबिनेट की आधिकारिक मंजूरी दी जाएगीUnion Budget 2023: इस बार भी बजट पेपरलेस रहेगा.