Patna: बिहार में कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके अब बढ़ने के आसार हैं. दरअसल, लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी आई है. इसके सकारात्मक असर से राज्य सरकार उत्साहित है. इसी क्रम में सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी पाई जा रही है. नए केस कम मिल रहे हैं. जबकि टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप सीएम नीतीश कुमार से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की सिफारिश करेगा. जिसके बाद सीएम इस पर अपना निर्णय लेंगे.


ये भी पढ़ें- बिहार के हर घर में Corona जांच के लिए जाएगी RT PCR वैन, CM नीतीश ने वाहन को दिखाई हरी झंडी 


गौरतलब हो कि बिहार में पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक किया गया था. बिहार स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लॉकडाउन के कारण बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. 


वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो यह 26 मई से 5 जून तक हो सकता है. हालांकि, इस पर आधिकारिक फैसला आना अभी बाकी है.