पटना: Lok Sabha Election 2024: वैशाली में जन सुराज पदयात्रा को संबोंधित करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा और आजेडी पर आड़े हाथ लेते हुए जमकर तंज कसा. उन्होंने  कहा कि बिहार में रहने वाले लोग हमेशा मतदान के दिन मुख्य रूप से चार मुद्दे पर ही वोट देते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जाति धर्म के नाम पर मिलती है वोट
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को वोट का अर्थ समझना चाहिए. वोट किसी धर्म या जाति से जुड़ा मसला नहीं है. यह वोट अपने अधिकारों के लिए डाला जाता है. इसके लिए हर वोट किमती है. इतना सब समझाने के बाद भी लोग हर बार की तरह मतदान वाले दिन मुख्य रूप से चार मुद्दे पर ही मतदान करते है. सबसे पहला पहला जाति, इसके बाद दूसरा हिंदू-मुस्लिम और भारत व पाकिस्तान आदि के नाम पर वोट डाल आते है. अगर बेहतर बिहार चाहिए तो लोगों को सोच समझकर सही जगह मतदान करना होगा. तभी बिहार की सूरत बदलेगी.    


जनता को नहीं चाहिए लालू का जंगलराज
जन सुराज पदयात्रा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2019 चुनाव में बिहार की जनता ने एक संकल्प लिया था कि इस चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे. क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी ने कोई काम नहीं किया, लेकिन पुलवामा की घटना घटी थी तो लोगों ने एक तरफा वोट भाजपा को दे दी. इधर उन्होंने लालू प्रसाद यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो लोग इन दोनों लोगों से बच जाते है तो वो कहते है कि लालू का जंगलराज फिर से नहीं चाहिए. लालू के जंगलराज के डर से लोग फिर भाजपा को वोट कर देते है.


ये भी पढ़िए-  Atiq Ahmad Killed: अतीक हत्याकांड पर बोले जीतन राम मांझी, कहा- 'यूपी मॉडल' से बेहतर है 'बिहार मॉडल'