Magh Gupta Navratri 2023: माघ गुप्त नवरात्रि शुरू, राशि के अनुसार उदय लग्न मुहूर्त में करें पूजा
Magh Gupta Navratri Puja: गुप्त नवरात्रि में राशि के अनुसार अपने सही समय पर पूजा करने का विशेष लाभ है. इसे उदय लग्न मुहूर्त कहते हैं. उदय मुहूर्त भाग्योदय के लिए की जाने वाली पूजा के लिए सबसे उचित समय होता है.
पटनाः Magh Gupta Navratri Puja: माघ मास के शुक्ल पक्ष की शुरुआत रविवार से हो रही है. रविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए घोषित है, इसी दिन से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत नव चेतना के जागरण के रूप में हो रही है. गुप्त नवरात्रि के विधान, शारदीय और चैत्र नवरात्र से कुछ अलग होते हैं. इसमें पहले दिन शैलपुत्री की पूजा के बजाय मां भगवती के ही दिव्य स्वरूप मां काली की पूजा होती है.
ये है घटस्थापना मुहूर्त
माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत माघ मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा से होगी. पंचांग के अनुसार प्रतिपदा की तिथि 22 जनवरी आधी रात के बाद सुबह ही 2.22 बजे से लगेगी. इसके बाद प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 22 जनवरी की रात 10.27 पर होगी. घटस्थापना का मुहूर्त 22 जनवरी को सुबह 08:34 से लेकर 09:59 तक है और घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से दोपहर 01 बजे तक रहेगा.
जानिए अपना उदय-लग्न-मुहूर्त
इसके अलावा, गुप्त नवरात्रि में राशि के अनुसार अपने सही समय पर पूजा करने का विशेष लाभ है. इसे उदय लग्न मुहूर्त कहते हैं. उदय मुहूर्त भाग्योदय के लिए की जाने वाली पूजा के लिए सबसे उचित समय होता है. इसके लिए राशि के अनुसार अपने समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में यहां आपको आपकी राशि के अनुसार उदय लग्न मुहूर्त बता रहे हैं.
आज के दिन के लिए उदय-लग्न मुहूर्त
मेष - 11:24 ए एम से 12:59 पी एम
वृषभ - 12:59 पी एम से 02:55 पी एम
मिथुन - 02:55 पी एम से 05:09 पी एम
कर्क - 05:09 पी एम से 07:30 पी एम
सिंह - 07:30 पी एम से 09:47 पी एम
कन्या - 09:47 पी एम से 12:03 ए एम, जनवरी 23
तुला - 12:03 ए एम, जनवरी 23 से 02:23 ए एम, जनवरी 23
वृश्चिक - 02:23 ए एम, जनवरी 23 से 04:41 ए एम, जनवरी 23
धनु - 04:41 ए एम, जनवरी 23 से 06:45 ए एम, जनवरी 23
मकर - 06:49 ए एम से 08:31 ए एम
कुम्भ - 08:31 ए एम से 09:59 ए एम
मीन - 09:59 ए एम से 11:24 ए एम