पटनाः Magh Gupta Navratri Samgri List: सनातन परंपरा में माघ माह व्रत और अनुष्ठान के लिए पावन महीना माना गया है. इस माह में कई व्रत और त्योहार होते हैं जो चेतना को जागृत करते हैं. संक्रांति, एकादशी, संकष्ठी, मौनी अमावस्या, गुप्त नवरात्रि इसी माह में होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशेष है माघ मास की गुप्त नवरात्रि


माघ मास की गुप्त नवरात्रि बहुत विशेष होती है. चैत्र नवरात्रि और अश्विन माह की शरद नवरात्रि में मां के नौ सात्विक रूपों की पूजा-अर्चना होती है, वहीं दूसरी ओर गुप्त नवरात्रि में मां आदिशक्ति की दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है. यह महाविद्याएं मां दुर्गा की तांत्रिक शक्तियां भी हैं. 2023 में गुप्त नवरात्रि 22 फरवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में अगर आप भी इन दिनों मां दुर्गा की पूजा करना चाहते हैं तो अपनी पूजा में कुछ खास चीजों को शामिल करना बिल्कुल न भूलें. इसके लिए आज से ही सामग्री लिस्ट तैयार कर लें.


मां को चढ़ाएं लाल वस्त्र
मां दुर्गा की पूजा के लिए सबसे पहले मां की एक प्रतिमा या चित्र मंदिर में रखें. मां की इस तस्वीर को लाल रंग के वस्त्र में रखें और मां पर लाल रंग की ही चुनरी भी चढ़ाएं.इसके साथ ही मां की पूजा में और भी सामग्रियां शामिल करनी होती हैं. जो कि बहुत जरूरी है.


आम के पत्ते
चावल
दुर्गा सप्तशती पुस्तक
लाल कलावा
गंगा जल
चंदन
नारियल
कपूर
जौ के बीच
मिट्टी का बर्तन
गुलाल
सुपारी
पान के पत्ते
लौंग
इलायची


माघ गुप्त नवरात्रि शुभ मुहूर्त


माघ गुप्त नवरात्रि 2023 घटस्थापना का मुहूर्त
माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि- 22 जनवरी 2023 को रात 02 बजकर 22 मिनट से शुरू
प्रतिपदा तिथि समाप्त- 22 जनवरी को ही रात 10 बजकर 27 मिनट तक
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त- 22 जनवरी को सुबह 08:34 से लेकर 09:59 तक
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से दोपहर 01 बजे तक