पटनाः Mahatma Gandhi Jayanti Thoughts: महात्मा गांधी का सिर्फ देश को आजादी दिलाने बल्कि समाज को सुधारने का भी काम किया है. उनके इन्हीं योगदानों को याद करने के लिए हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. महात्मा गांधी, यह एक ऐसा नाम है जिसे भारत के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज किया जा चुका है. आइए इसी अवसर पर हम उनके विचारों के बारे में बताते हैं जो आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.


2. जीवन को ऐसे जीना चाहिए कि मानों हम कल मरने वाले हो और किसी भी काम को इतना दिल लगाकर सीखों कि हमेशा जीवित रहने वाले हो. 


3. हमें दुनिया को बदलने के बारे में न सोचकर खुद को बदले के बारे में सोचना चाहिए. 


4. हम इंसान का महत्व तब तक नहीं समझ सकते हैं जहां तक हम उस इंसान को खो नहीं देते. 


5. सबसे पहले वे आपको अनदेखा करते हैं, फिर वे आप पर हंसते हैं, फिर वे आपसे लड़ते हैं, फिर आप जीत जाते हैं.


6. खुशी तब होती है जब आप जो सोचते हैं, आप जो कहते हैं, और आप जो करते हैं, ये तीनो सामंजस्य में हो.


7. आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए. मानवता एक महासागर है; अगर महासागर की कुछ बूँदें गन्दी गिर जाती हैं, तो महासागर गंदा नहीं होता है.


8. अहिंसा कायरता की आड़ नहीं है, अहिंसा वीर व्यक्ति का सर्वोच्च गुण है, अहिंसा का मार्ग हिंसा के मार्ग की तुलना में कहीं ज्यादा साहस की अपेक्षा रखता है.


9. धरती पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन हमारी जरूरत पूरी करने के लिए हैं, लालच की पूर्ति के लिए नहीं.


10. गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती. वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है. उसकी ख़ुशबू ही उसका संदेश है. 


यह भी पढ़े- Dushera 2022 vastu tips: दशहरे के दिन आजमाएं ये वास्तु टिप्स, बदल देंगे आपकी किस्मत