पटना: बिहार के मखाना के उत्पादन में वृद्धि और उसके बाजार के नए आयाम तलाशने में सरकार जुट गई है. इसको लेकर पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मखाना उत्सव में देशभर के निर्यातकों और ट्रेडर्स को पटना बुलाया गया है. पटना में एक और दो दिसंबर को उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मखाना महोत्सव में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



मखाना महोत्सव की जानकारी देते हुए कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इसका महोत्सव से राष्ट्रीय फलक पर मखाना के उत्पादन में वृद्धि और बाजार के नए आयाम की तलाश होगी. इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग से भी  नए मार्केट की तलाश की जाएगी. इस मखाना महोत्सव को किसानों का कहना है कि उन्हें पिछले साल इस महोत्सव की वजह से  इस बार दाम तीन से चार गुना तक अधिक मिला है. इसके अलावा व्यापारी खुद किसानों के दरवाजे पर सफल खरीदने आ रहे हैं. 


इस महोत्सव का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर मखाना के उत्पादन में वृद्धि और बाजार के नए आयाम की तलाश की जाएगी. इस महोत्सव में प्रगतिशील किसानों एवं उत्पादक कंपनी, निर्यातकों, ट्रेडर्स, वैज्ञानिक सहित कई लोगों आमंत्रित किया गया है.


उल्लेखनीय है कि मखाना उत्पादन में वृद्धि के साथ ही बाजार में उचित मूल्य पर उपलब्धता की दिशा में विभाग काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि एक जिला एक उत्पाद के तहत छह जिलों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, कटिहार एवं अररिया में मखाना उत्पादन किया जा रहा है.इस महोत्सव में पौष्टिक पदार्थ मखाना की डिजिटल मार्केटिंग पर भी चर्चा होगी.


(इनपुट आईएएनएस के साथ)