Makhana Benefits: मखाना फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है, इसके अलावा में इसमें कई महत्वपूर्ण तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं. ऐसे में यह हमें कई तरह के फायदे देते हैं जिसके कारण इसको 'सुपरफूड' भी कहा जाता है. मखाने को सूखे फल की श्रेणी में रखा जाता है, जिसका रोजाना सेवन करना शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है. मखाने में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सूखे फल को फॉक्स नट्स के नाम से भी पहचाना जाता है, ये सफेद रंग के और आकार में काफी छोटे होते हैं. कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर मखाना खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और कुरकुरे होते हैं. अगर मखाने की न्यूट्रिशन वैल्यू की बात करें तो इसमें 20 प्रतिशत तक फाइबर और 12 ग्राम तक प्रोटीन होता है. इसके अलावा मिनरल्स में 15 फीसदी मैग्नीशियम , 10 फीसदी विटामिन 'बी', 10 फीसदी फास्फोरस, 12 फीसदी पोटेशियम और 5 प्रतिशत आयरन होता है.


यह भी पढ़ें- Diwali 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? दिवाली को लेकर अभी भी कंफ्यूजन, तो जानें बिहार में कब मनाई जाएगी दीपावली


अगर मखाना खाने के फायदे की बात करें तो फाइबर से भरपूर होने के कारण ये पाचन तंत्र को सुधारता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पाया जाता है, जो दिल को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मखाने में अधिक मात्रा में मौजूद फाइबर और प्रोटीन वजन को कम करने और मधुमेह को नियंत्रित करने में लाभदायक होते हैं. इसमें विटामिन 'बी' और विटामिन 'ई' भी पाए जाते हैं, जो त्वचा और बालों के लिए अच्छे होते हैं.


मखाने खाने से इतने सारे फायदे होने के कारण इसको सुपरफूड भी कहा जाता है. जो लोग मखाने खाने के फायदे जानते हैं, वो इसका रोजाना इस्तेमाल करते हैं. आम तौर पर लोग इसको सुबह और शाम को स्नैक्स के रूप में खाते हैं. हालांकि मखाने को सलाद, स्मूदी और मिठाई में भी मिलाकर खाया जाता है.


इनपुट- आईएएनएस के साथ 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bihar Jharkhand किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.)