पटनाः Bhartiya Rail: बिहार के विभिन्न जिलों के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. डेली अपडाउन करने वाले और रेलवे के जरिए रेग्युलर यात्रा करने वाले लोगों को अब कुछ दिन रेलवे का टाइम टेबल देखकर घर से निकलना होगा. असल में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 09 से 13 अक्टूबर तक प्री-नन इंटरलॉकिंग एवं 14 से 16 तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा. इसको लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन से चलने व यहां से गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस व 16 पैसेंजर ट्रेनों रद्द की गई हैं. इसके ही साथ कई ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है. मुजफ्फरपुर जंक्शन के आउटर में हाल में बनीं चार स्टंपिंग लाइन को चालू करने व प्लेटफॉर्म एक की लाइन से प्वाइंट हटाने 16 अक्टूबर तक नन इंटरलॉकिंग कार्य चलना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये पैसेंजर ट्रेनें रहेगी रद्द
गाड़ी संख्या 05595/96 दरभंगा-सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर 9 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05258/59 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज 11 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05265/66 पाटलिपुत्र-दरभंगा 11 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05253/ 54 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर 11 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05287/88 रक्सौल-मुजफ्फरपुर 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05257/ 60 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05505/06 समस्तीपुरमुजफ्फरपुर 14 से 16 तक., गाड़ी संख्या 05261/62 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज 14 से 16 तक  रद्द रहेगी.


रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें
गाड़ी संख्या 15515/16 रक्सौल-दानापुर इंटरसिटी 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 14005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस 15 से 17 तक, गाड़ी संख्या 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस 13 से 15 तक, गाड़ी संख्या 5201/02 पाटलिपुत्रनरकटियागंज 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 03219/20 पाटलिपुत्र-अयोध्या स्पेशल 14 व 15 को, गाड़ी संख्या 19269/ 70 मुजफ्फरपुर पोरबंदर 13 व 16 को, गाड़ी संख्या 19053/ 54 मुजफ्फरपुर-सूरत 14 व 16 को रद्द रहेंगी.


मुजफ्फरपुर के बदले अन्य स्टेशनों तक चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12211/ 12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 12 व 14 को मोतिहारी से चलेगी. इसके अलावा 13021 अप मिथिला 10 से 15 तक बरौनी तक चलेगी. वहीं, 13022 डाउन मिथिला 11 से 16 तक बरौनी से जायेगी. गाड़ी संख्या 13419/20 भागलपुर जनसेवा 10 से 16 तक नारायणपुर से चलेगी. गाड़ी संख्या 15227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 13 को नारायणपुर में ही रुक जायेगी.


14 से 16 अक्टूबर तक ये रहेगा सप्तक्रांति एक्सप्रेस का रूट
12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस 14 से 16 तक हाजीपुर रूट से चलेगी. इसके अलावा 02564 नई दिल्ली क्लोन व गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस 14 से 16 तक देसरी शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेगी. इसके अलावा 14007/08 सदभावना एक्सप्रेस 13 व 14 को नरकटियागंज रूट, 14016 सद्भावना एक्सप्रेस 14 को नरकटियागंज रूट, 19038 डाउन अवध 15 व 16 हाजीपुर रूट से चलेगी. 15211 जननायक एक्सप्रेस 15 को दरभंगा सीतामढ़ी रक्सौल रूट, 15267 रक्सौल मुंबई एलटीटी 15 को नरकटियागंज रूट, 15051 अप पूर्वांचल 14 को हाजीपुर छपरा रूट से चलेगी.