पटना: Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हर दिन एक नया मामला सामने आता है. अब नई खबर मुकेश सहनी की पार्टी से आई है. खबर है कि सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की कई नेता, जदयू में शामिल हो गए हैं. जैसा कि पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि खरमास के बाद कई नेता पार्टी बदलेंगे तो इसकी शुरुआत VIP से हो गई. इससे विकासशील इंसान पार्टी को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई सहयोगी भी हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक, जेडीयू ने मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है. जेडीयू के पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया था जिसमें वीआईपी के कई नेता जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए. सारण लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रत्याशी वीआईपी के प्रदेश महासचिव बालमुकुंद चौहान ने सबसे पहले पार्टी बदली और उनके कई सहयोगी भी पार्टी में शामिल हुए हैं.


ट्वीट करके दी जानकारी
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने ही ट्वीट करके इस पूरे प्रक्रम की जानकारी दी है. कुशवाहा ने मुकुन्द चौहान को सदस्यता दिलाई है. पटना स्थित कार्यालय में कुशवाहा के साथ साथ कई अन्य नेता भी मौजूद थे. इस मिलन समारोह में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय गांधी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कुशवाहा ने ट्वीट किया 'पार्टी कार्यालय में आज सम्पन्न हुए मिलन समारोह में सारण लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रत्याशी वीआईपी के प्रदेश महासचिव श्री बाल मुकुन्द चौहान अधिवक्ता को उनके सहयोगियों के साथ जदयू की सदस्यता प्रदान की.


ये भी पढ़िए-  Today Gold Price: शादी के सीजन से पहले सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानें आज के ताजा रेट