पटना: Bihar Teacher Maternity Leave: बिहार में एक पुरुष सरकारी शिक्षक ने ‘मातृत्व अवकाश’ के लिए आवेदन किया और यह स्वीकृत होने के बाद एक सप्ताह तक छुट्टी पर रहा. यह घटना तब सामने आई जब सरकारी शिक्षकों के लिए छुट्टी का ऑनलाइन आवेदन करने वाले पोर्टल के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि यह एक "तकनीकी त्रुटि" थी जिसे ठीक कर लिया जाएगा और इसमें कोई गड़बड़ नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैशाली जिले के महुआ प्रखंड की प्रभारी शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा, "यह छुट्टी के आवेदन प्रारूप में गलत प्रविष्टि का मामला है. त्रुटि तकनीकी है और इसे ठीक कर लिया जाएगा." इसी जिले के एक स्कूल में शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तैनात हैं जिनसे जुड़ा यह मामला है. 


यह भी पढ़ें- BPSC अध्यक्ष ने बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने से किया इनकार, जानें किन उम्मीदवारों की होगी पुनः परीक्षा


शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने यह स्वीकारा कि केवल महिलाओं को मातृत्व अवकाश दिया जाता है, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि "पुरुषों को भी अपने नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए पितृत्व अवकाश मिलता है." 


शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उनके संज्ञान में लाये गए मामले के बारे वह पता लगाएंगी. उन्होंने कहा, "कुछ शिक्षकों ने शिकायत की है कि उन्होंने आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके अर्जित अवकाश काट लिए गए हैं." 
इनपुट- भाषा के साथ


यह भी पढ़ें- 'सबसे बड़ा पूर्वांचल हितैषी बनने का ‘पाखंड’ कर रहे अरविंद केजरीवाल', ललन सिंह और संजय झा ने चेहरा बेनकाब करने का किया ऐलान


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/bihar-local-news और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!