Patna: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. इस बार बिहार में मध्यम से कम बारिश दर्ज की गई है. राज्य में मानसून के महीने में महज 486.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य से लगभग 38 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. राज्य के उत्तरी इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिणी हिस्सों में मध्यम बारिश के आसार बने हुए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वज्रपात को लेकर जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. जिसको लेकर लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया है. लोगों से अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. क्योंकि इस बार वज्रपात के कारण कई लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में वज्रपात की आशंका बनी हुई है. 


कई इलाकों में हुई अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अमृतसर से होते हुए अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदह, उत्तरी बांग्लादेश, असम होते हुए नागालैंड की तरफ पहुंच रही है. जिसके कारण दक्षिण बिहार के हिस्सों के मुकाबले सीमांचल के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. शनिवार को भी राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार को भी कई इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. जिसमें से नौहट्टा में 65.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सौर बाजार में 62. 4 मिमी बारिश, मधवानपुर में 57.2 मिमी बारिश,रिकॉर्ड की गई. पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश हो रही है जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. 


बाढ़ से बिगड़े हालात
इसके अलावा किसानों को भी धान में सुधार की उम्मीद दिखाई दी. हालांकि राज्य के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. राजधानी पटना के कई इलाकों में गंगा के बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके अलावा बेगूसराय में भी गंगा के बाढ़ का पानी भर गया है. इन हालातों के चलते लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर पहुंच रहे हैं. साथ ही लोगों को खाने पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़िये: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट