Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, अगले पांच दिनों तक राज्य का मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में पछुआ हवाओं के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
Bihar Weather Update: बिहार के मौसम में बदलाव जारी है. बुधवार के दिन राजधानी पटना समेत राज्य के ज्यादातर इलाकों का मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में उत्तर पछुआ हवाएं चल रही हैं. इन हवाओं की गति लगभग 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार है.
अगले पांच दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में पछुआ हवाओं के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. आसमान सामान्य रूप से साफ रहेगा. वहीं, राज्य में सुबह और शाम हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शाम के बाद राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
पछुआ हवाओं के कारण तापमान में आई गिरावट
हालांकि अभी पछुआ हवाओं की गति कम होने के कारण तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. वहीं, बुधवार के दिन राज्य में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूर्वी चंपारण व बेगूसराय में सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा भागलपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान, नवादा में 30.7 डिग्री सेल्सियस तापमान, बांका में 30.7 डिग्री सेल्सियस तापमान, मोतिहारी में भी 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़िये: Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा में न बनाएं स्टडी रूम, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा गहरा असर