सुधाकर सिंह के बयानों पर बोले मंत्री जमा खान, खुद का ही मजाक उड़वा रहे पूर्व कृषि मंत्री
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान रविवार को कैमूर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि `जिस तरह से सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं, वह शोभा नहीं देता.
पटनाः बिहार की राजनीति में लगाार हलचल मची हुई है. एक तरफ शिक्षा मंत्री का रामचरित मानस को लेकर दिया बयान सुर्खियों में है तो दूसरी तरफ पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सीएम नीतीश पर लगातार हमले को लेकर खबरों में बने रहते हैं. अब उनके बयानों को लेकर बिहार सरकार में मंत्री मोहम्मद जमा खान ने उन पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहाल कि 'सुधाकर सिंह जिस तरह के बयान दे रहे हैं, वह अच्छी बात नहीं है, इससे उन्हीं की पार्टी के लोग मखौल उड़ा रहे हैं.'
समस्या हो तो करें बात
जानकारी के मुताबिक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान रविवार को कैमूर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं, वह शोभा नहीं देता. अगर उन्हें कोई समस्या है तो मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. जिस तरह से सीएम को लेकर वह बोलते हैं उससे उन्हीं की पार्टी के लोग कह रहे कि विधायक पागल हो गए हैं.'
पू्र्व मंत्री को ये बयान शोभा नहीं देते
जमा खान ने यह भी कहा कि 'मैंने किसी के ऊपर आज तक आलोचना नहीं किया है. वह हमारे परिवार के अंग हैं. वह बोल रहे हैं अच्छा नहीं कर रहे हैं. वह एक अच्छे लोकप्रिय नेता के बेटे हैं जो अपनी पार्टी में एक अस्तित्व रखते हैं और हमारी पार्टी उनके साथ है. अगर उन्हें लगता है कि कोई मामला गलत है तो हमारे मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से बैठ कर बात कर सकते हैं. किसी के ऊपर इस तरह से कीचड़ उछालना कहीं से भी सही नहीं है.'इससे उनका ही मजाक बन रहा है.