मंत्री सुमित कुमार सिंह ने रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात
बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए राजनीतिक को लेकर बड़ी बात कही है. जहां उन्होंने बिहार में जिस तरह से रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस जो राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे है.
पटना: बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस पर टिप्पणी की. राजनीति में आने पर कहा कि हमने कितने आईएएस आईपीएस को देखा है रिटायरमेंट के बाद कहते हैं हमें राज्यसभा भेज दीजिए विधान परिषद भेज दीजिए जो लगेगा हम देने के लिए तैयार हैं. राजनीति कोई सरल चीज नहीं इसमें जनता की गाली भी सुननी पड़ती है तब जाके नेता और मंत्री बनते है.
बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए राजनीतिक को लेकर बड़ी बात कही है. जहां उन्होंने बिहार में जिस तरह से रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस जो राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे है. उस पर मंत्री ने कहा की राजनीति से जुड़ने के बाद उनका सपना होता है. कि राज्यसभा या विधान परिषद में कही कोई खाली हो तो वहा की सीट चाहिए. मंत्री ने भाषण देते हुए राजनिति में मंत्री पद को लेकर भी कहा कि मंत्री पद दे दीजिए कल हो जाएगा मतलब आप खुद सोच सकते हैं कि मंत्री पद भी अब पैसे की बदौलत पर चलती है. जहां पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने साफ कर दिया.
उन्होंने साफतौर पर कहा कि राजनीति कोई सरल चीज नहीं है राजनीति में जनता की गाली भी सुननी पड़ती है तब जाकर कोई नेता बनता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में लोग नेता को चोर कहते हैं भ्रष्टाचार कहते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जनता ही नेता को भ्रष्टाचार या चोर बनाती है और यहां तक कि राजनीति में जात धर्म की बात भी सामने आती है. साथ ही मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आते ही देश की जनता हो या प्रदेश की जनता जात के नाम पर धर्म के नाम पर वोट डालती है बाद में वही जनता नेताओं को चोर भ्रष्टाचार और यहां तक कि गाली भी देते हैं.
मंत्री ने कहा कि अगर सफल व्यक्ति बनना है तो पहले अपने अंदर संस्कार को पैदा करें तभी आप एक अच्छे और सफल व्यक्ति बन सकते हैं राजनीतिक क्षेत्र में हो या अन्य कोई क्षेत्र में है. गौरतलब हो कि बिहार में इनदिनों रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस लगातार राजनीतिक दलों में शामिल होने का कार्य कर रहे हैं एक तरफ जहां प्रशांत किशोर के जन सुराज्य पार्टी में कई रिटायर्ड आईएएस आईपीएस शामिल हुए इसके अलावा राजद पार्टी ने भी एक पूर्व आईपीएस रिटायर अधिकारी पार्टी का दामन थामने को तैयार है. जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जवाब दिया है.
इनपुट- इश्तियाक खान
ये भी पढ़िए- Desi Bhabhi Dance Video: पिंक साड़ी में देसी भाभी ने दिखाए ऐसे हॉट मूव्स, नेटिजंस का मुंह रह गया खुला का खुला