Patna: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सारण जिला के नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना रोकथाम के लिए वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. सारण के प्रभारी मंत्री सुमित सिंह ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कोरोना से मृत पीड़ित सभी परिवार को तत्काल अनुग्रह राशि के तहत चार लाख दिया जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने आगे कहा कि प्रशासन के पास कोरोना से मृत लोगों की सूची हैं. प्रशासन अविलंब मृतक के निकटतम परिजन को सहायता राशि प्रदान करें. सुमित सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व और आमजनों के सहयोग से बिहार आपदा से उत्पन्न स्थिति का डटकर मुकाबला कर रहा है. सरकार संसाधनों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देगी. कहीं कोई कमी या परेशानी न हो, इसके लिए हमलोग लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं.


सुमित कुमार ने निर्देश देते हुए आगे कहा कि सरकारी राशि पर पहला अधिकार जनता का हैं. सरकार जनता की सेवक हैं. प्रशासन कोरोना पीड़ित परिवार को हर संभव सुविधा मुहैया  साथ प्रशासन मास्क वितरण के कार्यों में तेजी लाए. गांव-गांव को सेनेटाइज किया जाए.


ये भी पढ़ें: जल संसाधन विभाग की बैठक में CM नीतीश का बड़ा फैसला, शहरों के गंदा पानी को नदी में नहीं गिराया जाएगा


उन्होंने जिलाधिकारी को जिले में दवा, बेड और ऑक्सीजन सहित तमाम आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सारण जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी में बेहतर काम किया है. उसे और तीव्र गति देने की जरूरत हैं. जिले में टेस्टिंग और टीकाकरण के काम मे तेजी लाए. गांव-गांव कैंप लगाकर लोगों को कोरोना का टिका दिया जाए.