पटनाः Ramcharit Manas Vivad: बिहार में रामचरित मानस को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर लगातार इस बयान के बाद विवादों में घिरे हुए हैं. इस बयान के बाद राजद और जदयू के गठबंधन में अलगाव सा नजर आ रहा है और सोमवार को ये अलगाव और पुख्ता सा होता दिखा. असल में सीएम नीतीश के करीबी निर्दलीय एमएलसी महेश्वर सिंह ने शिक्षा मंत्री को लेकर एक टिप्पणी कर दी, जिसे अभद्र बताया जा रहा है. उन्होंने जिस मंच से यह बात कही, वहां नीतीश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. हालांकि एमएलसी ने अभद्र शब्दावली वाली भाषा में शिक्षा मंत्री का नाम नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने इस ओर इशारा तो किया ही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वाभिमान दिवस में पहुंचे थे एमएलसी
असल में जदयू महाराण प्रताप की पुण्यतिथि को स्वाभिमानन दिवस के तौर पर मना रही है. इसी कार्यक्रम में पटना में नीतीश कुमार के करीबी और निर्दलीय एमएलसी महेश्वर सिंह भी मौजूद थे. उनके बयान के बाद से ऐसा लग रहा है कि जेडीयू और आरजेडी में बड़ी फूट सामने आ सकती है. एमएलसी महेश्वर सिंह ने मंच से कहा कि रामचरितमानस का विरोध करने वाले हिजड़े हैं. रामचरितमानस भाई-भाई, गुरु-शिष्य, पति-पत्नी को संस्कार सिखाता है.


बता दें कि जब से शिक्षा मंत्री ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में रामचरित मानस को लेकर बयान दिया है तब से ही वह विवादों में घिरे हुए हैं. इसके लिए उन्हें कई मंत्रियों व नेताओं द्वारा माफी मांगने की नसीहत मिल चुकी है तो कई उन्हें हटाने की भी मांग कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री के खिलाफ दिल्ली से लेकर बिहार के कई जिलों में शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. लेकिन सोमवार को एमएलसी ने जो बयान दिया है उसके बाद राजद और जदयू के गठबंधन की गांठ ढीली होने का अहसास हो रहा है.