Mokama Road Accident: बिहार के मोकामा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोकामा थाना अंतर्गत मेकरा गांव के रहने वाले अंकित और रुपेश की पंडारक के पास एनएच ३१ पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों हम उम्र (19 वर्ष) थे. कुछ साल पहले वे लोग कमाई के लिए गुजरात के सूरत शहर निकले थे. वे दोनों एक साथ ही सूरत में रहते थे. दशहरा त्योहार पर वे दोनों अपने घर मेकरा गांव आए थे. शाम 6:00 बजे वे अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए एक ही बाइक से लेमुआबाग जा रहे थे. तभी पंडारक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पंडारक पुलिस दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रात 10:30 बजे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लेकर आई. सूरत में भी एक साथ रहने वाले दोनों दोस्त साथ साथ ही इस दुनिया से विदा हो गए. इस खबर से दोनों परिवारों में मातम पसर गया. वहीं इस दर्दनाक हादसे और दोनों मृतकों की दोस्ती की कहानी जिसने सुनी, उसी की आंखें नम हो गईं. वहीं छपरा में दो रेसर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि एनएच 227-ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में दो रेसर बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Hajipur: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए होटल, फिर दोस्तों साथ मिलकर किया गैंगरेप


घायलों की पहचान मशरक के तख्त टोला गांव निवासी अजय राम का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार,लालबाबू राम का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार,स्व हरिहर प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सोनी और मुन्नी मोड़ निवासी अशोक साह का 20 वर्षीय पुत्र अकित कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों रेसर बाइक सवार रेस लगा रहें थे कि अनियंत्रित होकर बाइक समेत घुमावदार सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें गंभीर रूप से बूरी तरह चारों घायल हो गए.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!