28 दिन बाद इन पांच राशि के लोगों पर बरसेगा धन
बसे पहले हम कुंभ राशि के बात करते है. इस राशि के लिए बता दें कि यह समय आप के लिए बेहद ही शुभ है. अगर आपका कोई विरोधी है तो वो आप पर कम हावी होगी.
पटना: समय के सात राशियों में भी बदलाव होता है और हर समय एक जैसा नहीं होता है. बता दें कि आगामी 28 दिन बाद 10 मई 2023 में कर्क में मंगल ग्रह प्रवेश करेगा. कर्क में मंगल के प्रवेश के बाद 10 मई दोपहर 13:44 बजे इन राशियों में कापी परिवर्तन होगा. साथ ही बता दें कि इन राशियों की बंपर कमाई भी होगी.
बता दें कि कुंभ राशि, कन्या राशि, वृषभ राशि, तुला राशि और धुन राशि को आने वाले जुलाई के महीनें में बंपर सुख सुविधाएं मिलने वाली है. आइए जानते है किस राशि में कितना होगा बदलवा, किसी राशि में धन का योग लिखा है.
बसे पहले हम कुंभ राशि के बात करते है. इस राशि के लिए बता दें कि यह समय आप के लिए बेहद ही शुभ है. अगर आपका कोई विरोधी है तो वो आप पर कम हावी होगी. इसके अलावा बता दें कि कार्यक्षेत्र में ऐसा काम करेंगे तो आप सबकी आंखों में चमक सकते है तारा बन जाएंगे. लेकिन धन के साथ साथ आपका खर्च भी बढ़ेगा. कोशिश करें की जितना हो सके विवादों से दूर रहें. किसी भी बुरी संगत से दूर रहें.
कन्या राशि का का जो समय चल रहा है उसमें इस राशि के लोगों क मनोकामना पूरी होगी. साथ ही बता दें कि आर्थिक समस्याओं का हल होगा. जिन योजनाओं पर पहले से विचार बना हुआ था और किसी कारण पूरी नहीं हो पाई थी वो अब पूरी हो जाएगी. इसके अलावा बता दें कि घर पर मांगलिक कार् भी होंगे.
वृषभ राशि वालों को बता दें कि ये समय आप सभी के लिए शुभ है. दफ्तरों में बेहतर कार्य कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कार्यशैली में यात्रा फायदेमंद है. अगर आपका कोई विरोधी है तो वो खुद ब खुद शांत हो जाएगा.
तुला राशि वाले लोगों के लिए बता दें कि आपका समय ऐसा है कि थोड़ा प्रमोशन होने के चांस है. यह समय ऐसा है कि समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. आपकी ऐसी पहचान बनेगी कि आपका काम खुद से बोलेगा और कार्यक्षेत्र में अपने साथियों से जमकर तारीफे मिलेगी. कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
धनु राशि वालों के लिए बता दें कि आपके मंगल को गोचर की खुशियां की सौगत मिलेगी. इसके अलावा बता दें कि धन का लाभ होगा और कहीं आपका अगर पैसा फंसा हुआ है तो वापस मिल जाएगा. साथ ही आपकों पैतृक संपत्ति का फायदा मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
ये भी पढ़िए- Earthquake: बिहार में सुबह-सुबह कांपी धरती, अररिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता