बिहार में Corona ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 13 हजार से अधिक नए केस, 84 की मौत
Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में बुधवार को 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
Patna: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को राज्य में 13,374 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो अब तक एक दिन में मिलने वाले मरीजों में सर्वाधिक है.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 84 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके अलावा, राज्य में बुधवार को 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इससे पहले राज्य में मंगलवार को एक दिन में 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी.
पटना में सर्वाधिक 2,207 नए संक्रमित मिले हैं. पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमण के मामले मिले हैं. इसके अलावा औरंगाबाद में 597, बेगूसराय में 764, गया में 1,133, पूर्णिया में 548, सारण में 589 और पश्चिमी चंपारण में 547 नए संक्रमित मिले.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में BTSC ने जारी की अधिसूचना, 6338 डॉक्टरों की होगी बहाली
बिहार में जहां नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं रिकवरी रेट कम होता जा रहा है. राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को 77.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 3 हजार 895 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 8,818 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर वापस गए हैं. राज्य का रिकवरी रेट बुधवार को लुढ़ककर 77.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
इस दौरान राज्य में 84 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,391 तक पहुंच गई है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 98,747 हो गई है.
ज्ञात हो कि संक्रमण से निपटने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में शाम 6 बजे के बाद कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. पूरे राज्य में महामारी को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. यही नहीं सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों को 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.
(इनपुट-आईएएनएस)