पटनाः MPPEB Group 3 Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन समेत कई अन्य पदों पर बंपर भर्तियां निकली हुई है. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 2557 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि कुल 2557 पदों पर भर्ती होगी. इसमें सीधी भर्ती 2198, संविदा पद पर 111 व बैकलॉग पदों पर 248 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.


अधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन समेत कई पदों पर भर्तियां होनी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. सबसे पहले नीचे दिये गये लिंक MPPEB Group 3 Recruitment 2022 को क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें. उसके बाद एमपीपीईबी ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें. अब अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें. सबमिट बटन को क्लिक करें. अंत में सबमिट करने के बाद एमपीपीईबी आवेदन फार्म का प्रिंट आउट कर ले.


ये भी पढ़िए- Sarkari Naukri 2022 : नौसेना में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे आवेदन करें उम्मीदवार