नालंदा: बिहार में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन लूटपाट, गोली कांड, अपहरण की घटनाएं आम हो गई है. अपराधियों में कानून व्यवस्था का बिलकुल भी खौफ नहीं है. बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर मोहल्ले में रोजगार सेवक के घर में कुछ बदमाशों ने हथियार के बल पर 15 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूध देने के बहाने बदमाशों ने की लूट
बता दें कि सिलाव की रोजगार सेवक रंजू देवी के घर में सुबह बदमाश हथियार के बल पर 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. दरअसल, रंजू के घर दूधिया बनकर आए बमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. साथ ही परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की और घर में रखे कैश समेत करीब 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. इलाके में इस घटना के बाद दहशद पैदा हो गई है, कॉलोनी के लोग डरे हुए है.


क्या है पूरा मामला
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि बदमाश सुबह सात बजे घर में प्रवेश हुए थे. घर में प्रवेश के बाद ही उन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि रंजू देवी रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनका बेटा किसी बैंक का मैनेजर के पद पर कार्यरत है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी शिबली नोमानी और दीपनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नालंदा में इस तरह की पहली घटना है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. जल्द ही पुलिस बदमाशों को पकड़ लेगी.


ये भी पढ़िए-  Bank Holiday in January 2023: नए साल जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट