बिहार में NDA के संभावित सहयोगियों को मिलने लगा भाजपा आलाकमान का पत्र! जानिए किसकी कैसी है प्रतिक्रिया
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जहां बिहार में महागठबंधन के सभी दल मिलकर भाजपा के खिलाफ एकजुटता दिखाने में लगे हैं वहीं बिहार में NDA का कैसा स्वरूप होगा इसको लेकर भाजपा ने भी पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जहां बिहार में महागठबंधन के सभी दल मिलकर भाजपा के खिलाफ एकजुटता दिखाने में लगे हैं वहीं बिहार में NDA का कैसा स्वरूप होगा इसको लेकर भाजपा ने भी पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. बिहार में भाजपा की तरफ से बिहार के संभावित एनडीए सहयोगियों को पत्र मिलना शुरू हो गया है और उन्हें भाजपा के आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है.
बता दें कि बिहार में NDA के संभावित सहयोगियों में जीतन राम मांझी की हम, चिराग पासवान की लोजपा(रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की RLJD, मुकेश सहनी की वीआईपी हो सकती है. वहीं बिहार में पशुपति पारस की लोजपा तो पहले से ही भाजपा के साथ है. अब जीतन राम मांझी को इसके लिए जेपी नड्डा का पत्र प्राप्त भी हो गया है वहीं चिराग पासवान को भी इसके लिए चिट्ठी मिल गई है.
बता दें कि 18 जुलाई को दिल्ली में NDA दलों की बैठक होनेवाली है जिसमें गठबंधन के सभी पुराने साथियों को आने के लिए न्योता भेजा गया है. वहीं जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने इस बात की जानकारी दी कि जेपी नड्डा की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ है.
बता दें कि 18 जुलाई को दिल्ली में शाम 5 बजे दिल्ली के अशोक होटल में यह बैठक होनेवाली है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होनेवाले हैं. ऐसे में जीतन राम मांझी और संतोष सुमन इस पत्र के मिलने से बोहद खुश हैं. दोनों जेपी नड्डा के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दे रहे हैं.
वहीं चिराग पासवान को भी जेपी नड्डा का पत्र प्राप्त हुआ है और उसमें उनको गठबंधन का अहम सहयोगी बताया गया है. इसमें लिखा गया है कि एनडीए का अहम हिस्सा है आपकी लोजपा. ऐसे में आप बैठक में आएं. ऐसे में चिराग के इस बैठक में पहुंचने के बाद माना जा सकता है कि वह विधिवत इस गठबंधन का हिस्सा बन जाएंगे. हालांकि जेपी नड्डा की इस चिट्ठी पर चिराग पासवान थोड़े असमंजस की स्थिति में दिख रहे हैं. जबकि उनका केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हाल के दिनों नें दो बार मुलाकात हो चुकी है. ऐसे में चिराग पासवान कह रहे हैं कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से साथ बैठक के बाद ही इस पर निर्णय लेंगे.