पटना:NED vs SL Dream11 Prediction, Today match: आईसीसी विश्व कप 2023 का 19 वां मुकाबला नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ ये बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इकाना की पिच पर हमेशा से गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती रही है. ऐसे में संभावना है कि इस मैच श्रीलंका के गेंदबाज नींदरलैंड पड़ते हुआ दिखाई दें. वहीं श्रीलंका की कोशिश होगी वो नीदरलैंड को हराकर टुर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज करे. वहीं दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद नीदरलैंड्स के हौसले सातवें आसमान पर है. ऐसे में अगर नीदरलैंड्स और श्रीलंका के इस मैच ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो आपकी टीम कुछ ऐसी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नीदरलैंड्स - श्रीलंका पिच रिपोर्ट (NED vs SL Pitch Report)


लखनउ के इकाना स्टेडियम की पिच की अगर बात किया जाए तो यहां की पिच हमेशा से स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित हुई है. वहीं विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस मैदान पर 4 पिच तैयार की गई है. जो बल्लेबाज औऱ गेंदबाज दोनों को मदद करती है. पिच की धिमी प्रकृति के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.


नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका मैच के लिए ड्रीम11 टीम(NED vs SL Dream 11)


कप्तान: मिचेल मार्श


उपकप्तान: ग्लेन मैक्सवेल


विकेटकीपर: जोश इंगलिस, मोहम्मद रिजवान,


बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, बाबर आजम, मार्नस लाबुशेन


ऑल राउंडर: मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल


गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, शाहीन अफरीदी


NED vs SL संभावित प्लेइंग 11 (NED vs SL Possible Playing 11)


नीदरलैंड्स प्लेइंग 11


विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, कॉलिन एकरमेन, बेस डी लीडे, सिब्रांड इगल्ब्रेष्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), तेजा निदामनुरु,  लोगन वान बीक, रीलोफ वेन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन


श्रीलंका प्लेइंग 11


पथुम निसांका, कुसल पेरेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर),  चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका


ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना के इस होटल में हुआ बड़ा कांड, कमरा नंबर 303 में महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस