पटनाः Neeraj Bablu Statement: बिहार की राजनीति में लगातार हलचल जारी है. सीएम नीतीश चौतरफा घिरे हुए हैं. जहां एक ओर विपक्ष लगातार उन पर हमलावर है तो वहीं उनकी ही पार्टी के कुछ लोग भी उन पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा का जदयू से इस्तीफा हो चुका है तो वहीं अब ललन सिंह अपने एक बयान पर घिर गए हैं. असल में ललन सिंह ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने सवाल पूछा कि उन्होंने कब कहा कि ' तेजस्वी यादव 2025 में सीएम बनेंगे?' उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है तो वहीं महागठबंधन में भी हलचल है. मंगलवार को भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने इस बयान पर तंज कसा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं: ललन सिंह
नीरज बबलू ने सहरसा स्थित अपने निजी आवास पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनको ये नहीं पता कि जो उनके नेता हैं नीतीश कुमार वो बयान दे चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. इससे स्पष्ट होता है कि पार्टी में उनके सब ठीक नहीं है या महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार एलान कर चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व चुनाव लड़ेंगे और ललन सिंह कह रहे हैं कि उन्हें पता नहीं.'


ललन सिंह पर कही बड़ी बात
जदयू पर हमला करते हुए नीरज बबलू ने कहा कि 'इस पार्टी से लगातार सभी भाग रहे हैं. आरसीपी सिंह पहले ही जा चुके हैं. उपेंद्र कुशवाहा भी कल निकल गए, बल्कि उन्होंने तो नई पार्टी भी बना ली. ऐसा लग रहा है कि ललन सिंह भी फिर कहीं जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं क्योंकि जेडीयू के सांसद ये देख रहे हैं पुनः लोकसभा जाना महागठबंधन के साथ रहकर मुश्किल नजर आ रहा है. तमाम जेडीयू के सांसद जो हैं वो बीजेपी के संपर्क में हैं.'