पटनाः NEET UG 2022 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आज जारी होने की संभावना बन रही है. अभ्यर्थियों के इंतजार में महज कुछ ही समय रह गया है. जिन लोगों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी वो एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. बता दें कि नीट 2022 का परिणाम स्कोरकॉर्ड के फॉर्म में जारी किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारिक वेबसाइट पर देखें परिणाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जल्द जारी कर सकता है. परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट के लिंक  nta.nic.in और ntaresults.nic.in क्लिक करना होगा. जब लिंक पर क्लिक करेंगे तो नीट का होम पेज खुलेगा. एनटीए द्वारा मांग गए रोल नंबर,  एप्लीकेशन नंबर, निजी जानकारियां जैसे– उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, राष्ट्रीयता, कैटेगरी, लिंग, पता, फोन नंबर आदि को भरना होगा. सभी सभी प्रकिया पूरी हो जाएगी तो स्कोर प्रतिशत,  कुल नंबर, विषयवार अंक, नीट परीक्षा का आल इंडिया रैंक, कट ऑफ स्कोर आदि देख सकते हैं. 


फेल हुए छात्र इन कोर्सेस में ले सकते है दाखिला
बता दें कि जो छात्र नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था और किसी कारण एमबीबीएस, बीडीएस और एवाईयूएसएच कोर्सेस में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे. तो वह लोग मायूस न हो, क्योंकि वे बीएससी नर्सिंग समेत बीपीटी, बीओटी इत्यादि के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़िए- Bihar Politics: सुशील मोदी ने बोला नीतीश कुमार पर हमला, कहा- 'मुख्यमंत्री दिल्ली में कर रहे सियासी टूर'