NEET 2022 Result: नीट में राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट
NEET 2022 Result: 9.93 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पास की है. उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं उसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है.
दिल्ली/पटना: NEET 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG-2022 के नतीजे बुधवार देर रात घोषित कर दिए हैं. राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर रहे हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, 9.93 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पास की है. उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं उसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है. रिजल्ट के साथ ही नीट 2022 के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी कर दिया गया है.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- नीट 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने के लिए एक लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट कर देना है.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
- इसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें.
एनटीए परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी
एनटीए पहले ही नीट आंसर की जारी कर चुका है. उम्मीदवार 2 सितंबर तक NEET की आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं और शिकायत कर सकते हैं. NEET UG पेपर में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र) शामिल हैं.
बता दें कि, इस साल कुल 18,72,329 परीक्षार्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें कुल 10.64 लाख छात्राएं थीं. देश में पहली बार नीट के लिए 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था. जो 2021 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 2.5 लाख ज्यादा थी. नीट-स्नातक परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़े- Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में 28 हजार लड़के-लड़की बने ट्रांसजेंडर