Patna: बिहार के पश्चिम चंपारण में मिड डे मील का खाना खाने से 150 बच्चे बीमार हो गए थे. इस मामले पर अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गंभीर हो गया है. इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. बिहार सरकार के मुख्य सचिव को इस नोटिस का जवाब 4 हफ्ते में देना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएचआरसी ने जारी किया नोटिस


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बताया कि उसने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मध्याह्न भोजन के बाद लगभग 150 छात्रों के बीमार होने की खबरों के मद्देनजर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि जाहिर तौर पर, स्कूल के अधिकारियों की ओर से निगरानी में चूक हुई जिसके कारण अस्वच्छ तरीके से तैयार भोजन छात्रों को परोसा गया. 


 



उसने कहा, 'एनएचआरसी ने एक जून, 2023 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरवल-बरवल क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन करने के बाद लगभग 150 बच्चों के बीमार होने की मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया. आयोग ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है जिसमें चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. 


जानें क्या है पूरा मामला 


बता दें कि गुरुवार को बगहा में दोपहर मिड-डे मील खाकर 150 बच्‍चे बीमार हो गए थे. बच्चों को ये खाना एनजीओ की ओर से भेजा गया था. ये मामला  बगहा दो प्रखंड के मध्य विद्यालय नरवल बरवल का है. विभाग के निर्देशा के अनुसार एनजीओ जन चेतना जागरण मंच  की ओर से कई स्‍कूलों में खाने की आपूर्ति की जा रही है. हर रोज की तरह उस दिन भी NGO की द्वारा ही बच्चों के लिए दाल-चावल और सब्‍जी की आपूर्ति हुई थी, जिसे खाकर वो बीमार हो गए थे.


(इनपुट भाषा और रिपोटर के साथ)